Bhabhi Ke Liye Shayari :-
भाभी ने पढ़ा लिखा कर किया मुझे बढ़ा,
उसकी वजेसे हु में आज डॉक्टर बन के खड़ा,
उसका एहसान कैसे चुकावु में,
उसकी मूर्ति बनके रखूंगा में मेरे घर में.

आते जाते हे कई कलर मेरे चेहरे पर,
लोग लेते हे मजा, ज़िक्र तुम्हारा कर के,
मेने अपनी प्यार भरी आँखों से लहू छलका दिया,
इक महासागर कह रहा था मुझको पानी चाहिए,
रात की धड़कन जब तक जारी रहती हे,
सोते नहीं हे हम, जिम्मेदारी रहती हे,
जब से तूने हलकी हलकी बातें की.

Bhabhi To Meri Bahan Aur Maa Jesi He,
Aur Me Uske Bachhe Jesa hu.
Bhabhi Ke Liye Shayari
भाभी तो मेरी बहन और माँ जैसी हे,
और में उसके बच्चे जैसा हूँ.

तेरे ज़िन्दगी के हर अंधकार को रौशनी से चीर दूंगा,
तेरे गमों के हर ज़हर को अमृत बनाकर पी लूंगा,
अगर वक़्त ऐसा आया की टूटने लगी है तेरी साँसे तो,
तेरे साँस के बदले अपनी साँस देकर, तेरी जान को भी जीत लूंगा.
If you like this different Shayari,
then please share to social networking site.
You can also find us on – Facebook, Twitter,
Instagram
You May Like Best Love Quotes.
Sad Shayari, Sayri Ki Dayri, Love Shayari, Marathi Shayari,
Pati Patni Status, Dukh bhari Shayari
4 January 2021