Chutkule

Best Chutkule – चुटकुले – Chutkule in hindi [2023]

Here You Can Read Best Chutkule in hindi, sharma ji ke chutkule, khurana chutkule, chutkule in english, majedar chutkule, चुटकुले, लड़कियों पर चुटकुले, मजेदार चुटकुले, हिन्दी जोक्स चुटकुले, 1000 मजेदार चुटकुले, desi chutkule, chutkule joke, chutkule comedy, chutkule sunao, bhojpuri chutkule.

1) Chutkule

chutkule

कल रात पीने के बाद तो हद,
ही हो गई यारों ..
होटल समझ क़र अदालत में,
चले गए,
सामने बेठा जजः बोला,
ऑडर ऑडर…
हमने भी बोल दिया एक चिकन,
ओर दो क्वार्टर.


ठहाकेदार चुटकुले
दीवाली में घर दिये या लाइट,
से ना सजाएँ,
उसकी जगह उन सभी को,
इनवाइट करें,
जो आप से जलते हैं।
कसम से..
घर जगमगा उठेगा!

Chutkule

I don’t like Girlfriend मुझे
wife बहुत पसंद है
चाहे वो किसी की भी हो


Whatsapp हिन्दी चुटकुले
आज मैंने अपने आप से पूछा कि जिंदगी कैसे
जीनी चाहिए ?
मुझे मेरा पूरा कमरा ही जवाब देने लगा,
छत ने कहा – ऊंचा सोंचो.
पंखे ने कहा – दिमाग ठंडा रक्‍खो.
घड़ी ने कहा – समय की कदर करो.
कैलेंडर ने कहा – वक्त के साथ चलो.
पर्स ने कहा – भविष्य के लिए बचाओ.
शीशे ने कहा – अपने आप को देखो.
दीवार ने कहा – दूसरों का बोझ बांटो.
खिड़की ने कहा – अपने देखने का दायरा बढ़ाओ.
फर्श ने कहा – जमीन से जुड़ कर रहो.
फिर मैंने बिस्तर की तरफ देखा और बिस्तर ने कहा चादर ओढ़ कर सो जा, यह सब मोह माया है।

Chutkule

रेलगाड़ी में सफर कर रहे, व्यक्ति ने,
रेलवे कर्मचारी को 100 रुपए देते हुए कहा:
भाई, आखिरी पैग है,
थोडी सी बर्फ और ला दे….*
कर्मचारी:- अब और बर्फ नहीं मिल सकती….
व्यक्ति:- क्यों, क्या हआ?
कर्मचारी:- साहब, डैड बोडी पिछले स्टेशन पर उतर गई.


पति पत्नी जोक्स चुटकुले
नहाते हुवे पति शैम्पू सिर पर लगाने के साथ
कंधे पर भी लगा रहा था
पत्नीं बोली = पागल हो गए हो क्या।
शैम्पू कंधे पर क्यों लगा रहे हो
पति = पागल तू, तेरा बाप.
अनपढ़, गवार पता हे शैम्पू कौन सा हे?

Chutkule
Chutkule


सबसे मजेदार चुटकुले
बीटा पैर में पट्टी क्यों बांध रखी है?
क्या हुवा?
कुछ नहीं अंकल, में बाइक से गिर गया,
थोड़ी चोट लग गयी हे,
ओहो बेटा , दवा – दारू ले ली,
हां अंकल,
दारू गिरने से पहले ले ली थी,
दवा गिरने के बाद ले ली.


2) दिलचस्प चुटकुले

जुड़वा बच्चे अपने कमरे में बैठे थे,
एक हंस – हंस के लोटपोट हो रहा था,
जबकि दूसरा उदास था,
पिता = इतना क्यों हंस रहे हो,
इतनी ठण्ड में, मम्मी ने,
दोनों बार ईसी को नेहला दिया.


whatsapp मजेदार चुटकुले
Whatsapp
दो मच्छर स्टडी कर रहे थे,
पहला मच्छर = में तो आगे डॉक्टर बनूंगा।
में तो आगे चलकर इंजीनियर बनूंगा।
इतने में आंटी ने मॉर्टिन जला दिया,
दोनो मच्छर बोले = बुढ़िया ने सारा करियर ख़राब कर दिया.


10 मजेदार चुटकुले
जज- इस उम्र में लड़की छेड़ते हो,
माफ करने लायक नहीं हो.
80 साल का बूढ़ा – साहब मेरे भी तो सुनिए.
जज- कोई 20-22 के लड़के नहीं हो,
जो माफ कर दिया जाय….
बूढ़ा – साहब, ये 60 साल पुराना केस है,
तारीख पर तारीख की वजह है,
जिसको छेड़ा था वो भी पोते के साथ आई है।


मास्टर जोक्स
परीक्षा में सवाल आया था,
चैलेंज किसे कहते हैं?
पप्पू ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया,
और आखिरी पेज पर लिखा,
अगर हिम्मत हे तो पास करके दिखाओ.


पति पत्नी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प
मोबाइल आया = कैमरा खतम,
मोबाइल आया = हाथ की घडी ख़तम,
मोबाइल आया = टॉर्च ख़तम,
मोबाइल आया = रेडियो ख़तम,
मोबाइल आया = एम् पि ३ ख़तम,
मोबाइल आया = चिठ्ठी ख़तम,
मोबाइल आया = कैलकुलेटर ख़तम,
मोबाइल आया = सकून ख़तम,
और अगर आपका मोबाइल आपकी बीवी के हाथ में आया तो आप ख़तम.


चुटकले हिन्दी
ठंड बढ़ने लगी है,
अपना ख़याल रखना,
क्योंकि आंसू पोछने वाले मिल जाते हे,
लेकिन नाक पोछने वाला कोई नहीं मिलता.


Meaning of Chutkule in Hindi
अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो,
डीजल नब्बे पेट्रोल सौ,
सौ में लगा धागा,
सिलेंडर उछलकर भागा.

Romantic Jokes in Hindi
आज पड़ोसन से कहासुनी हो गई,,
वो कह के गयी,
दम हे तो अकेले में आकर मिलो,
तब से दिल बेचैन हे,
वो धमकी दे के गयी या ऑफर?


मजेदार जोक्स इन हिंदी
ना इश्क में,
ना जुदाई में,
बहुत दर्द होता हे,
दिवाली की सफाई में.


मजेदार जोक्स इन हिंदी 2021
सच्चा प्यार तो मेरा मोबाइल,
मेरे चार्जर से करता हे,
१ दिन भी मिले बिना नहीं रह सकता.


कॉमेडी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प
सतयुग में गुस्सा होने पर श्राप देते थे,
और,
कलयुग में गुस्सा होने पर ब्लॉक कर देते हे.
( डिजिटल श्राप )


हसा हसा फनी जोक्स
लड़के कृपया ध्यान दे,
दिवाली अपनी अपनी फुलझड़ियों के साथ ही मनाये,
दुसरो के पटाखे पर नजर ना डाले.

तुम्हारे पास कितनी बिल्लियाँ हो जाएंगी ?
नीरव बचपन में भी बहुत शैतान ? था
एक दिन स्कूल ? में मास्टर जी ने
नीरव से पूछा : अगर मैं तुम्हें 2 बिल्लियाँ ? दूँ ,
फिर 2 बिल्लियाँ ? दूँ,
और फिर 2 बिल्लियाँ ? दूँ तो,
तुम्हारे पास कितनी बिल्लियाँ हो जाएंगी ?

नीरव : 7 बिल्लियाँ ? …
मास्टरजी : नहीं, मेरा सवाल ध्यान से सुनो?
अगर मैं तुम्हें 2 बिल्लियाँ दूँ ,
फिर 2 बिल्लियाँ दूँ,
और फिर 2 बिल्लियाँ दूँ तो ,
तुम्हारे पास कितनी बिल्लियाँ हो जाएंगी ?
नीरव: 7 बिल्लियाँ…
मास्टरजी : ” नहीं ,

अच्छा अब मैं तुम्हें अलग तरीके से समझाता हूँ
अगर मैं तुम्हें 2 सेब ? दूँ ,
फिर 2 सेब ? दूँ
और फिर 2 सेब ? दूँ तो ,
तुम्हारे पास कितने सेब हो जाएंगे ? “
नीरव : जी..6 सेब ? …

मास्टरजी ( खुश होकर ) : शाबाश,
अब इसी तरह इस प्रश्न का भी उत्तर दो,
अगर मैं तुम्हें 2 बिल्लियाँ ? दूँ ,
फिर 2 बिल्लियाँ ? दूँ,
और फिर 2 बिल्लियाँ ? दूँ तो ,
तुम्हारे पास कितनी बिल्लियाँ हो जाएंगी ?
नीरव : कितनी बार बोलूँ मास्टरजी…

7 बिल्लियाँ ? … होंगी ?‍♂️,
मास्टरजी : ग़ुस्से ? से नीरव को पीटते हुये,
अबे गधे , जब सेब ? 6 हो रहे हैं तो,
बिल्लियाँ ? 7 कैसे हो जाएंगी ?
नीरव रोते ? हुए हुए बोला ?
क्योंकि मास्टर जी मेरे घर ? पर,
मेरे पास एक बिल्ली ?
पहले से ही मौजूद है ?
मास्टर जी का अभी…
दिमाग़ ? का इलाज चल रहा है ?

Just asking.. ? : एक बात पूछनी है कि..? :: पूछना ये है कि… ये जो कुछ लोग प्यार ? में ? पागल या फिर … अंधे हो जाते हैं ? उनका इलाज M.B.B.S डॉक्टर ?‍⚕️ ही करते हैं या फिर इनके लिए अलग डॉक्टर होते हैं.

चल भाग यहाँ से,
एक बार एक व्यक्ति ने मौत के बाद,
स्वर्ग का दरवाज़ा?खटखटाया तो,
अन्दर से आवाज आयी…?
” क्या तुम शादीशुदा हो ?”
आदमी: जी हाँ प्रभु ?
अन्दर से फिर आवाज़ आयी,
तुम अन्दर आ सकते हो,
तुमने शादी ? करके दुनिया में,
काफी सजा पा ली है ?
उसके बाद दूसरे आदमी ने,

दरवाज़ा? खटखटाया तो,
अन्दर से आवाज आयी,
” क्या तुम शादीशुदा हो ?”
दूसरा आदमी: जी हाँ प्रभु,
मेरी तो दो दो बार शादी हो चुकी है,
अन्दर से आवाज़ आयी,
चल भाग यहाँ से,
यहाँ बेवकूफों के लिए कोई जगह नहीं है,
तू नर्क के लायक़ ही है ?
बेचारा पति ???

Wife: मंगल ग्रह पे जीवन है क्या”?
Husband: पता नहीं…
मेरा तो पृथ्वी पे भी नहीं है”.

संयोग की हद तो देखो,
आज ही माँ,
नई चप्पल लेकर आई,
और मैं आज ही सिगरेट पीता पकड़ा गया..!!

Chutkule

आज एक लड़की मुझे देखते देखते,
नाले मे गिर – गई….
फिर निकल के बोली….
बहुत हैंडसम हो – आप.
************************************
मैंने एक बात नोट की है कि,
जब भी सर्दियों का मौसम आता है,
तो ठंड जरूर पड़ती है.

लड़की की उम्र पूछने से बेहतर है,
उसे आंटी बोल दो,
जवाब में वो खुद बता देगी,
ओ हेलो मैं तो अभी 21 साल की हूं..!
************************************
अजय ने विजय से कहा,
सुन मुझे 100 रु दे…तो,
बदले में मैं तुझे लाख रु की सलाह दूँगा ?‍♂️
विजय ने सौ रूपये ? देकर,
ये ले …अब सलाह दे,
अजय बोला –” यही कि, भाई !
हर किसी को ऐसे….
पैसे मत बाँटा कर ?

ये महिलाओं की ही हिम्मत है,
जो कि आजीवन ससुराल में रह लेती है।
पुरुष तो इतनी आवभगत के बाद भी,
अपने ससुराल में 2-3 दिन से ज्यादा नही टिक पाते।

रमेश और रीता कार ? से किसी
शादी ? समारोह में जा रहे थे
रमेश कार ड्राइव कर रहा था
रास्ते में ट्रेफ़िक हवालदार? ने
कार रोकने का इशारा किया ✋
और रुकने पर चालान बुक खोलते हुए
ड्राइवर की खिड़की पर पहुँचा
ड्राइवर की बगल वाली सीट पर
बैठी हुई रीता ग़ुस्से में रमेश से बोली ?
हम जबसे घर ? से निकले हैं
तभी से बोल रही हूँ कि…
गाड़ी धीरे चलाओ,
भीड़ ज्यादा है,

तभी से कह रही हूँ कि,
अपनी लेन में रहो
लेन क्रॉस मत करो
ओवरटेक का तो विचार भी
मन में मत लाओ
स्टॉप लाइन पर खड़े रहो,
सिग्नल मत तोड़ो
जब वो ग्रीन हो
तभी आगे बढ़ो
और स्पीड लिमिट…
स्पीड लिमिट का ध्यान रखो ?
लेकिन तुम मेरी सुनोगे कहाँ,?
तुम्हें तो मैं पागल नजर आती हूँ,
तो फिर क्यों सुनोगे मेरी,
बोलो…बोलो…सही कहा न मैंने ??
हवलदार ने ड्राइवर से पूछा :
” वाईफ है न ?? “
रमेश अपनी मुंडी हिलाकर बोला :
“जी हाँ….”
अपनी चालान बुक बंद करता हुआ
हवलदार बोला : ” जा भाई, जा…!
तेरे लिए इतनी सजा ही बहुत है…!!!!!! “
बेचारा पति.


Next Page –
1) Comedy Chutkule
2) Best Hindi Jokes
3) Funny Jokes Hindi

डिस्क्लेमर/सूचना :– इस पेज के चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे फेमस कंटेंट से लिए गए हैं.
इनका मकसद सिर्फ लोगों को हसाना और खुश रखना हे. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल नहीं है.

Share चुटकुले to Social Media.
You can also find us on Twitter, Facebook.
December 2023.

DMCA.com Protection Status
Scroll to Top