Best Sad Quotes In Hindi

आज हम आपके लिए “ Sad Quotes in Hindi “, Sad Quotes in Hindi For Life, सैड कोट्स इन हिंदी के साथ तस्वीरें लेके आये है। हमने हिंदी Hindi और English अंग्रेजी फॉण्ट में अब तक की सबसे अच्छी दर्द भरी शायरी एकत्र की है। हर किसी के जीवन में लड़की जरूर आती है और हर किसीको किस न किस से लाइफ में एक बार प्यार जरूर होता है. हर किसी को प्यार में ब्रेकअप Breakup हो रहा है। जैसे की अपनी Girlfriend – Boyfriend and Husband Wife और प्रेमिका – प्रेमी इसी लिए हमने [Sad Quotes in Hindi With Images] के साथ सभी दर्द भरी शायरी को Post किया है.

आपको अपने टूटे हुए दिल के बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में मदद करता है। दुःख एक ऐसी भावना है जिसका सामना लगभग हर व्यक्ति अपने जीवन में करता है। यह सब अधूरे प्यार या जीवन में कुछ बुरी घटनाओं के कारण दिल में उठने वाले दर्द के बारे में है. यदि आप अन्य शायरी पढ़ना पसंद करते हैं तो हमारे पास जैसे * Breakup Shayari Hindi ★ और Very Sad Shayari For GF-BF * पढ़ सकते हैं। और आपके दोस्तों के लिए हमारे पास Friendship Shayari भी है। हम हर रोज अपनी वेबसाइट में नई नई Photos के साथ (साथ “ 2 Line Sad Quotes in Hindi” को अपडेट करते है.

1} Sad Quotes in Hindi

sad quotes in hindi
जरूरी नहीं की,
हर रिश्ता अशुद्धता के साथ ही खत्म हो,
कुछ रिश्तें किसी की,
ख़शी के लिए भी तोड़ने पड़ते हैं.
हम खुश रहने की,
कोशिश तो करते हैं मगर,
अकेले में आंसू बहते आज भी हैं..!!


हर जख्म में दर्द सिर्फ तुम्हारा हे
और हर दर्द के होने की वजह भी तुम हो
ज़रूरी तो नहीं,
ज़बान से कहे दिल की बात,
ज़बान एक और भी होती है,
इज़हार मोहब्बत की.
तन्हाई मेरे दिल में समाती चली गयी,
किस्मत भी अपना खेल दिखाती चली गयी,
महकती फ़िज़ा की खुशबू में जो देखा तुम को,
बस याद उनकी आई और रुलाती चली गयी.
हर पल यही सोचता रहा,
कहा कमी रह गयी थी मेरी मोहब्बत में,
उसने इतनी जोर से मेरा दिल तोड़ा,
के आज तक नहीं संभल पाए..!!
अगर अपना जैसा कोई मिलता,
तो उसपे दिल लुटा देते,
हर एक ने धोखा दिया,
किस किसको भुला देते,
मेने अपने दुख को दिल में दबाये रखा,
करते बयां तो महफ़िलों को रुला देते.
अगर दिल से याद करो तो,
भगवान भी आ जाता हे,
मेने अपनी सांसो को दाव पर लगा दिया,
लेकिन फिर भी में अकेला रह गया.

2} Sad Quotes in Hindi Text

मेरी गर्लफ्रेंड मेरे दिल को जख्म दे गयी
ज़िन्दगी भर रोने की कसम दे गयी !
लाखों फूलों में से एक फूल चुना था मैंने,
जो काटों से भी गहरा ज़ख्म दे गयी.
कैसे करें बयाँ तुझसे,
दर्द की इन्तहा,
को अब्बास
अपनी ही निगाहों की नमी,
देख कर रो पड़े आज हम..!!
दर्द हल्का है,
साँस भारी है,
जिए जाने किस रस्म जारी है.
नशा मोहब्बत का हो,
या शराब का,
होश दोनों में खो जाता है.
फर्क सिर्फ इतना है,
शराब सुला देती है,
और मोहबत रुला देती है.
अब आसमानों से आने वाला कोई नहीं है,
तुम खुद उठो, तुम्हे उठाने वाला कोई नहीं हे
खुद की मदद तुमको खुद ही करनी हे
ये याद रखो, कि,
पड़ोस में भी अब बचाने वाला कोई नहीं है!
मत पूछा करो रात भर जागने की वजह,
टूटे हुए दिल को समझाने में रात गुजर जाती हे.

हम मोहब्बत के वो मुकाम पर खड़े है,
जहाँ हमारा दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है.
दिल की दहलीज पर,
रख कर तेरी यादों के चिराग,
हमने दुनियां को मोहब्बत के उजाले बख्शे.

आँसू की कीमत जो समझ ली उन्होने,
उन्हे भूलकर भी मुस्कुराते रहे हम.
लगता है,
हम ही अकेले समझदार है,
हर बात हमें ही समझाई जा रही है!!
मैंने कब कहा,
कीमत समझो तुम मेरी,
अगर हमें बिकना ही होता तो,
आज यूँ तन्हा न होते!
तुमको देखू तो मुझे प्यार बहोत आता है,
जिंदगी इतनी हसीन पहले तो नही लगती थी।
होंटो की हकीकत को न सज्मः हकीहत,
दिल मैं उतर के देख, कितने टूटे है हम..!!
ज़िन्दगी यु भी कम है,
मोहब्बत के लिए यु रूठ के,
वक़्त गुजारने की ज़रूरत किया है..!!
वहाँ तक चले चलो,
जहाँ तक साथ मुमकिन है,
जहाँ हालात बदलेंगे,
वहाँ तुम भी बदल जाना.
याद करते है,
तुम्हे तन्हाई में,
दिल डूबा है,
गमो की गहराई में,
हमे मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी ही परछाई में.

3} Heart Touching Sad Quotes In Hindi

अगर दर्द का हाथ न पकड़ते तो क्या करते,
अगर गम में आँसू ना बहाते तो क्या करते,
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ,
हम खुदको लाइट लगाके ना चमकाते तो क्या करते.
आए बिछड़ने का कोई,
और तरीका ढूंढें,
प्यार बढता है,
मेरी जां खफा रहने से.
खुदा सलामत रखना उनको,
जो हमसे नफरत करते है,
प्यार न सही नफरत ही सही,
कुछ तो है जो वो सिर्फ हमसे करते है,
बिछड़ गए हम दोनों को बिच मैं ल कर,
उसे मेरा मुझे उसका खुसार मार डाले गए..!!
किसी की याद,
दिल में आज भी है,
वो भूल गए मगर,
हमें प्यार आज भी है..!
हम खुश रहने की,
कोशिश तो करते हैं मगर,
अकेले में आंसू बहते आज भी हैं..!!
दर्द बनकर समा गया कोई,
दिल में काँटे चुभा गया कोई !!
कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है,
पर जो किसी को टाइम नहीं दे सकता,
वो जान क्या देगा.
नफरत करना कभी सीखा नहीं हमने,
हमने दर्द को भी चाहा है अपना समझ कर !!
नफरत करोगे तो भी आउंगा तेरे पास,
देख तेरे बगैर रहने की आदत नहीं मुझे.
न गिला है कोई हालात से,
न शिकायतें किसी की जात से,
खुद से सारे लफ्ज जुदा हो रहे हैं,
मेरी ज़िन्दगी की किताब से.
वो पगली समझती है,
के उसने मेरा दिल तोड़ दिया,
वो नहीं जानती,
वही दर्द बयां करके,
हमने यहा लाखों का दिल जीत लिया.
बहुत अजीब सिलसिले है,
मोहब्बत इश्क मैं,
कोई वफ़ा के लिए रोया तो,
कोई वफ़ा कर के रोया..!!
"नफरतों के शहर में,
चालाकियों के डेरे हैं,
यहां वो लोग रहते हैं जो,
तेरे मुँह पर तेरे है,
और मेरे मुँह पर मेरे हैं.."
ना दर्द हुआ सीने में,
ना माथे पे शिकन आयी,
इस बार जो दिल टूटा तो,
बस चेहरे पे मुस्कान आयी !!
होता है जिस जगह,
मेरी बरबादियों का जिक्र,
कभी कभी ये दुनिया तेरा नाम लेती हे.
लम्हों की एक किताब है जिंदगी,
सांसों और ख्यालों का हिसाब है,
जिंदगी, कुछ जरूरते पूरी,
कुछ ख्वाइशें अधूरी,
बस इन्हीं सवालों का जवाब है जिंदगी.

Next Page –
1) Sad Shayari In Hindi
2) Sad Status
3) Sad Shayari
4) Sad Love Shayari
5) Sad Shayari Photo
6) Sad Shayari in English
7) Shayari
8) Status
9) Sad Status in Hindi
10) Whatsapp Status
11) Shayari Collection
12) Breakup Shayari
13) Dard Bhari Shayari


Share Sad Quotes In Hindi to Social Media.
You can also find us on Twitter, Facebook.
August 2022.

DMCA.com Protection Status
Scroll to Top