Best Sad Shayari Photo – Sad Shayari Images – सैड शायरी 2024

Hi, Friends, You Will Get Here Sad Shayari Photo, Sad Shayari Image, Sad Shayari Text.

1) Sad Shayari Photo

Sad Shayari Photo

दस्तक और आवाज तो कानों के लिए है,
जो रुह को सुनाई दे उसे खामोशी कहते हैं.


उस आँसू का काम बड़ा मुश्किल था,
एक हंसी से गुज़रते हुए जाना था उसे.

Sad Shayari Photo


ना बरसाओ यू मोहब्बत, बारिशो की तरह,
हम जो फिसल गए तो गजब होगा.

मुट्ठी दुआओं की,
माता-पिता ने,
चुपके से सिर पर छोड़ दी,
खुश रहो… कहकर.

और हम, नासमझ,
जिंदगी भर  मुक़द्दर का अहसान मानते रहे.

Sad Shayari Photo


बहुत ग़ुरूर है दरया को अपने वजूद पर,
जो मेरी प्यास से उलझे तो धज्जियाँ उड़ जाएँ.

ज़िन्दगी तो ज़िन्दगी,
अब तो मौत भी नाराज़ हो गई है हमसे.

Sad Shayari Photo


तेज रफ्तार जिदंगी का आलम है दोस्तों …!
सुबह के गम भी शाम को पुराने लगते है….!!
?? गैरों का हाथ पकड़कर चलना नहीं सीखा.

बहुत कुछ सीखा…लेकिन बदलना नहीं सीखा.

2) Sad Shayari Photo

Sad Shayari Photo

यादों में न ढूंढो हमे,
मन में हम बस जाएंगे,
तमन्ना हो अगर मिलने की,
तो हाथ रखो दिल पर,
हम धड़कनो में मिल जायेंगे.


इतनी बेरुख़ी हमसे ठीक नहीं जनाब,
काँटों के बीच ही महफूज़ रहते हैं गुलाब.

Sad Shayari Photo

भुलाना और ? भूल जाना तो बस एक वहम है दिल ❤️️ का,
भला कौन निकलता है दिल से, एक बार ☝ बस जाने के बाद.


वफां-ऐ-दिल, कभी बाजार में नही मिलतें हैं,
जो शिद्दत से चाहें, जिंदगी में वो बार – बार नही मिलतें हैं.


मेरे लफ़्ज़ों की पहचान अगर वह कर लेता…..?
उसे मुझसे ही नहीं खुद से ही मुहब्बत हो जाती.

तुम नही समझोगो ……खैर जाने दो……!!
इश्क़ समझदारी से कुछ ऊपर का मसला है……!!

हमने सूखी हुयी साखों पे लहू छिड़का है.

फ़ूल अगर अब भी ना खिलते तो कयामत होती..

ज़िन्दगी से लम्हे चुरा,
बटुए मे रखता रहा.

फुरसत से खरचूंगा,
बस यही सोचता रहा.

Sad Shayari Photo

उधड़ती रही जेब,
करता रहा तुरपाई,
फिसलती रही खुशियाँ,
करता रहा भरपाई.


इक दिन फुरसत पायी,
सोचा …….
खुद को आज रिझाऊं,
बरसों से जो जोड़े वो लम्हे खर्च आऊं.


खोला बटुआ..लम्हे न थे,
जाने कहाँ रीत गए !
मैंने तो खर्चे नही जाने कैसे बीत गए
.

ध्यान से देखा बालों पे,
चांदी सा चढ़ा था,
था तो मुझ जैसा जाने कौन खड़ा था
.

Next Page :-
Sayri Ki Dayri,
Marathi Shayari,
Pati Patni Status,
Dard Bhari Shayari,
Friends Shayari,
Gulzar Quotes,
Motivational Quotes In Hindi,
Funny Shayari,
Dosti Shayari,
Shayari Photo,
Friendship Shayari,
Hindi Quotes,
Hot Shayari,
Birthday Shayari,
Love Status,
Sad Status,
Whatsapp dp
Hindi Status,
Marathi Story

Share this Sad Shayari Photo to Social Media.
You can also find us on Facebook.
2024.

DMCA.com Protection Status
Scroll to Top