Sad Shayari

Best Sad Shayari : Sayri – Shayari Sad – सैड शायरी [2024]

Hi, Friends We Have The Latest Best Sad Shayari, Sad Shayari In Hindi, Sad Love Shayari, Shayari Sad, Emotional Shayari, Very Sad Shayari, Sad Shayari For Girls Status, Sad Shayari Life, Sad Sayri, Sad Poetry, सैड शायरी, When Someone Feel Sad Due To Breakup Or Other Tough Experiences, Those people like to read Shayari Sad, They Share These Sad Shayari With Their Friends and Girlfriend Or Boyfriend. #sadshayari, sad shayari English, sad shayari life status, sad shayari life 2 line. Sad dp

सैड शायरी क्या है?

सैड / दुखद शायरी का मतलब दुखद छोटी कविताएँ – हिंदी में. जब कोई उदास महसूस करता है तो वे सैड शायरी पढ़ना पसंद करते हैं. वे अपने दोस्तों और प्रेमिका या प्रेमी के साथ दुखद शायरी साझा करते हैं.

Read AlsoSad Love Shayari
ऐटिटूड ???? सैड शायरी

{1} True Sad Shayari

sad shayari

Zindagi Sad Shayari

“वो साथ थी तो मानो,
जन्नत थी जिंदगी दोस्तों,
अब तो हर सांस जिंदा रहने,
कि वजह पूछती है.”

sad shayari

Hard Sad Shayari

सैड शायरी लिस्ट
अच्छा सिला दिया तूने मेरी आशिक़ी का,
मजाक बना दिया मेरी जिंदगी का,
हमेशा तकलीफ देना जानती हो तुम,
और जख्म पे नमक लगाना भी जानती हो तुम,
हमें हमेशा अपना दुश्मन मानती हो तुम. !!
अंकुश बाला.

Sad Shayari
सैड शायरी

Love Sad Shayari

पलकों से रास्ते के काटे हटा देंगे,
फूलों को क्या हम अपना दिल बिछा देंगे,
टूटने ना देंगे अपनी दोस्ती को कभी,
बदले में हम खुद को मिटा लेंगे.

Hindi Quotes

Indian Army Sad Shayari in English
Indian Army hamesha karati he hamari raksha,
Esaliye hum sukoon se rahate he apane ghar me,
Duva karata hu me, umra lambee ho un javaano ki
Jo din raat seva karate he hamare desh ke bordar ki.

इंडियन आर्मी हमेशा करती हे हमारी रक्षा,
इसलिए हम सुकून से रहते हे अपने घर में,
दुवा करता हु में, उम्र लम्बी हो उन जवानों की,
जो दिन रात सेवा करते हे हमारे देश के बॉर्डर की.

sad shayari
Sad Shayari

What is a comment for Hamari Adhuri Kahani Sad Shayari ?
हमारी अधूरी कहानी,
एक सैड शायरी बन गयी हे,
क्या सोचा था, क्या हो गया,
प्यार में धोखा दोनों को हो गया,
लेकिन सच कुछ और था,
पर वो हमारे ब्रेकअप के बाद,
एक रहस्य बन के रेह गया.
– Ankush Bala.

Sad Shayari Boy

Sad Shayari For Babies To About Study
Little Babies तो हमेशा पढ़ाई नहीं करने के बहाने ढूंढते हे,
इसलिए उनको डाटना पड़ता हे,
उनको डाटते वक्त बहुत सैड लगता हे,
लेकिन क्या करे, पढ़ने से ही जीवन अच्छा बनता हे.
– Ankush Bala.


love shayari for beloved

Very Sad Shayari In Hindi For Husband :-
पति के लिए करती थी में रोज,
उसकी पसंद का खाना,
लेकिन फिर भी वो मेरी,
तारीफ नहीं करता था,
उल्टा ऑफिस का गुस्सा,
मुझ पे निकालता था,
में हर रोज दुखी रहती थी,
और मेरा husband,
मुझे हर रोज तकलीफ देता था.
– Anky Bala.

friends shayari

सैड शायरी फॉर हस्बैंड इन हिंदी :-
तुम्हारी सब बाते मानती हु,
फिर भी तुम मुझे दुःख देते हो,
इतनी बुरी लगती हु तो,
शादी क्यों की मुझसे,
मुझे ये शिकायत हे तुमसे.

Status

sad shayari???? life 2 line
Sad Shayari???? life 2 line

{2} Sad Shayari

Zindagi shayari in hindi
ऐसा नहीं था की,
दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी,
बस इतना समझ लो की,
हाथो में तेरे नाम की लकीर नहीं थी.!!


dosti shayari

Sad Shayari? Hindi
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी ख़ूबसूरत है,
दिल में बसायी है जो वोह आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है.


funny shayari

देखने के लिए संसार को आँखें चाहिए,
प्राप्त करने के लिए लक्ष्य को कर्म चाहिए,
मैं दूर रहूँ तुमसे या रहूँ तुम्हारे पास,
धड़कने के लिए दिल को मेरे, दिल में तुम्हारा वास चाहिए. !!

motivational quotes hindi

Sad Shayari in Hindi Text
ज़िन्दगी जब रुख बदलती है तो बताती नहीं,
अच्छाई को सताती है पर कभी हराती नहीं,
सभी ने जब तक चाहा खेला मन से मेरे,
अब तो मेरी किसी को याद भी आती नहीं.

sad shayari image
Sad Shayari Image

हमारे हैण्ड में तुम्हारी शक़्ल मून जैसी थी,
तुम्हें ये हम कैसे बताएं वो नाईट कैसी थी.


Read Also Sad Status

महक रहे थे मिरे होंठ उसकी ख़ुश्बू से,
अजीब आग थी बिलकुल गुलाब जैसी थी..!!

आयु और लाइफ में बस फ़र्क इतना हे,
जो दोस्तों के बिना बीती वो आयु,
और जो दोस्तों के साथ गुज़री वो लाइफ.!!

love status in hindi

sad shayari???? life
Sad Sayri

Sad shayari???? life 2 line
सिसकियाँ लेता हे वजूद मेरा गालिब,
नोंच नोंच कर खा गई तेरी याद मुझे.!!

Shayari Quotes Sad Song
तुम्हारी याद आती हे तो,
में सुनता हु सैड सॉन्ग,
कभी कभी तो पी लेता हु भांग,
मेरी सिर्फ तुमसे हे ये मांग,
कभी करना मत तुमसे मुझे लॉन्ग ( Long).
– Anky Bala.

एक अलौकिक लड़ाई,
हो गयी हे, तेरी यादों की वजह से,
हमारी आँखे कहती हे सोने दे,
और दिल कहता हे, आज फिर से हमें रोने दे.

hindi status for you.

{3} Sad Shayari in Hindi

सैड शायरी इन इंग्लिश फॉर लाइफ
तुमने मुझे कर दिया सैड,
तुम्हारे प्यार में, में हो गया मैड,
सैड बनके कैसे जिंदगी गुजारु,
बन गया हु में बाजारू. !!
– Anky Bala.

Sad Shayari in English For Life
Tumane mujze kar diya sad,
Tumhare pyar me, Me ho gaya mad,
Sad banake kaise life gujaru,
Ban gaya hu me bajaroo.

Birthday shayari

अपनी यादें अपनी बातें लेकर जाना भूल गये,
जाने वाले जल्दी में मिलकर जाना भूल गये.!!

hindi sad shayari

पीछे मुड़के के देखा था,
जाते वक़्त रास्ते में उसने,
कुछ तो जरूरी था,
जो वो हमें बताना ही भूल गये.
कम्भख्त ये वक़्त भी रो रहा था,
हमारी बेबसी पर,
उनके आंसू तो गायब हो गये,
शायद वो बाहर ही आना भूल गये..!!


A whatsapp dp

हाथ ख़ाली हैं तेरे शहर से जाते जाते,
जान होती तो मेरी जान लुटाते जाते,
अब तो हर हाथ का पत्थर हमें पहचानता है,
उम्र गुज़री है तेरे शहर में आते जाते..!!

marathi status

आग के पास कभी मोम को लाकर देखूं,
हो इज़ाज़त तो तुझे हाथ लगाकर देखूं,
दिल का मंदिर बड़ा वीरान नज़र आता है,
सोचता हूँ तेरी तस्वीर लगाकर देखूं.


home quotes

My Mom Sad Shayari
तुम्हारी बहोत याद आती हे मॉम,
तुम तो चली गयी बहोत लॉन्ग,
अब कैसे में रहु अकेला घर में,
सब कुछ खो गया मेरे मन में.

attitude shayari 2 line.

My Mom Sad Shayari in Hindi :-
स्कूल में था तब तुम लेती थी मेरी परीक्षा – माँ,
तुम्हारे जाने के बाद अब कोई नहीं हे मेरा – माँ,
क्या तुम वापस आ सकती हो स्वर्ग से मेरी – माँ,
तुम्हारा दुखी बेटा.

{4} Sad Quotes

अब जो बाज़ार में रखे हो तो हैरत क्या है,
जो भी देखेगा वो पूछेगा की कीमत क्या है,
एक ही बर्थ पे दो साये सफर करते रहे,
मैंने कल रात यह जाना है कि जन्नत क्या है..!!

sad shayari???? life boy
Sad Shayari???? life boy


Latest thought in hindi

फैसला जो कुछ भी हो, हमें मंजूर होना चाहिए,
जंग हो या इश्क हो, भरपूर होना चाहिए,
भूलना भी हैं, जरुरी याद रखने के लिए,
पास रहना है, तो थोडा दूर होना चाहिए.

जुबा तो खोल, नज़र तो मिला, जवाब तो दे,
में कितनी बार लुटा हु, मुझे हिसाब तो दे,
तेरे बदन की लिखावट में हैं उतार चढाव,
में तुझको कैसे पढूंगा, मुझे किताब तो दे.


romantic shayari in hindi

जवान आँखों के जुगनू चमक रहे होंगे,
अब अपने गाँव में अमरुद पक रहे होंगे.
भुलादे मुझको मगर, मेरी उंगलियों के निशान,
तेरे बदन पे अभी तक चमक रहे होंगे.

whatsapp status in hindi

Bharosa Love Sad Shayari
तुमने तोड़ा मेरा भरोसा,
में तुमसे करता था बहुत लव,
बेवफा निकली तुम,
भरोसे के लायक नहीं हो तुम,
अब में अपने खयालो में हो गया हु गुम.
– Anky Bala.

Hurt meaning in Hindi Shayari
Hurt – हर्ट मतलब किसी के मन या दिल को,
किसी बात से चोट पहुँचाना,
या किसी को मानसिक कष्ट देना,
या पीड़ा देना.

You may like Sad Shayari Photo

{5} Very Sad Shayari

मेरे मुक्क्दर में तो,
तेरी यादे हे,
तू जिसका मुक्कदर हे,
जिंदगी उसे मुबारक..!!

अजीब लोग हैं इस दुनिया में,
कोई किसी को भूल ही नहीं पाता,
और कोई किसी को याद ही नहीं आता..!!

sad shayari status
Sad Shayari Status

तहज़ीब हर औलाद को,
इतनी अच्छी मिले,
न सड़को पर माँ बाप,
न कचरे में कोई बच्चा मिले.

hindi jokes

जुड़े सभी से हे हम,
मगर हम डूबे सिर्फ तुज़मे ही हे.

जब रिश्ता नया होता हे तो,
लोग बात करने के बहाने ढूंढते हे,
और वही रिश्ता जब,
पुराना हो जाता हे तो दूर जाने के.

inspirational love quotes

कभी बेपनाह बरस पड़ी,
कभी गुप्त सी हे,
यह बारिश भी,
कुछ कुछ तुम सी हे.

बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी,
पहले पागल किया,
फिर पागल कहा,
और फिर पागल समझ कर छोड़ दिया.

love shayari hindi and english

sad shayari in hindi for life

हम तो आज भी चाहते हे,
हमेशा की तरह तुझको,
कोन कहता हे की फ़ासलो ने,
हमारी मोहब्बत को कम कर दिया.

gulzar shayari

आरजू ये नहीं की,
कोई चाहेगा उम्र भर हमे,
बस विश्वास है की कोई,
भूल नहीं पायेगा उम्रभर हमें.

इश्क में बटवारा नहीं चाहिए,
दोस्ती चाहे सारी दुनिया से कर लो.


Read Also Sad Shayari in English

{6} New Sad Shayari

फिर वही शिकायते,
शर्ते और इतनी पाबन्दी,
जनाब इश्क करते हो या एहसान.

shayari photo

हम किसी को अपनी,
मर्जी से चाह तो सकते हे,
लेकिन उससे ये नहीं,
कह सकते कि तुम,
मुझसे ही मोहब्बत करो.

sad shayari photo

बितानो तो एक उम्र हे तेरे बिना,
और गुजरता तो एक लम्हा भी नहीं.

हवस के इस दौर में,
मुझे मोहब्बत ऐसी करनी थी,
पहली बार तुझे हाथ,
तब लगाना था,
जब तेरी माँग भरनी थी.

मुझे खुद से ज्यादा तुम,
पर भरोसा है,
में कृष्ण तो नहीं पर,
मेने तुम्हे राधा समझा हे.

एक उम्र गवां दी,
हमने तेरी चाहत में,
बहुत खुशनसीब होंगे,
तुझे मुफ्त में पाने वाले.

Shayari Sad
Shayari Sad

तुम्हारी दुनिया में हमारी,
किम्मत हो या ना हो,
मगर हमारी दुनिया में तुम्हारी,
जगह कोई नहीं ले सकता..!!

आखिर क्यों बस जाते हे,
दिल में बिना इजाजत,
लिए वो लोग,
जिन्हे हम जिंदगी में,
कभी पा नहीं सकते…!!

Read Also Dard Bhari Shayari

{7} Sad Shayari ? in hindi

माना कि सब कुछ,
पा लिया जिंदगी में
पर वो तेरे मेंहदी वाले हाथ,
मेरे ना हो सके.

sad shayari

अगर तुम्हे पाना ही मोहब्बत हे,
तो मुझे तुमसे मोहब्बत नहीं है,
अगर तुम्हे खुश देखना मोहब्बत हे,
तो मुझे तुमसे बेपनाह मोहब्बत हे..!!

इतने बेवफा नहीं हे,
जो तुम्हे भूल जायेंगे,
अक्सर चुप रहने वाले,
प्यार बहुत करते है.

प्रेम यदि पूरा हो,
तो सीता राम के जैसा हो,
अगर रह जाये अधूरा तो,
राधे श्याम जैसा हो.

अगर रो पड़ूं,
में तेरे सामने किसी दिन,
तो समझ लेना की,
बर्दाश्त करने की हद थी मेरी.

तेरी आदत सी हो गयी थी,
हमें नहीं तो मालूम तो,
हमें भी था की तू नसीब में नहीं हे.

गहरे जख्मों की बात,
चल रही थी,
सब अपना टुटा दिल,
दिखा रहे थे,
हम बस मुस्कुरा रहे थे.

एक ख्वाब था जो,
आँखों में बिखर गया,
कोई फिर बहुत करीब से,
आकर गुजर गया.

नहीं रहा जाता तेरे बिना,
इसलिए तुझसे बात करते हे,
वरना हमें भी कोई शौक नहीं हे,
तुझे यूँ सताने का.

पता हे तकलीफ क्या हे,
किसी को चाहना,
फिर उसे खो देना,
और खामोश हो जाना.

अगर इश्क करना हो तो,
जजबातों को,
एहमियत देना सीखो,
चेहरे से शुरू हुई मोहब्बत,
अक्सर बिस्तर पर खत्म हो जाती हे.

किसी ने थोड़ा सा अपना,
वक्त दिया था मुझे,
मेने आजतक उसे इश्क,
समझ कर संभाल रखा हे.

अब उसे ना सोचु तो मेरा मन,
टूटने लगता हे,
एक वक्त गुजरा हे,
उसके नाम का नशा करते करते.

जरा जरा सी बात पर,
तकरार करने लगे हो,
लगता हे तुम मुझसे,
बेइंतहा प्यार करने लगे हो.

महक, मोहब्बत और बेटियां,
वहा रूकती हे, जहा वो पलती हे.

ये सच है कि कोई मरता नहीं,
किसी के लिए,
पर सच ये भी हे की,
कोई जीता हे,
मर मर के किसी के लिए.

किसी को चाह कर छोड़ देना,
कोई बड़ी बात नहीं,
किसी को छोड़कर भी चाहो,
तो पता चले,
इश्क किसे कहते हे.

हर एक रिश्ते को,
नाम की जरुरत नहीं होती,
जब कोई अजनबी अपना लगे,
बस वही मोहब्बत हे.

ठुकराया हमने भी हे,
बहुतो को तेरे खातिर,
तुझसे फासला भी शायद,
उनकी बद्दुआओं का असर हे.

{8} Sad Shayari English

वो करते हे बात इश्क की,
जिन्हे इश्क के दर्द का,
एहसास नहीं हे,
इश्क वो चाँद हे,
जो दीखता तो सबको हे,
पर पाना सबके बस की बात नहीं.

बढ़ती गयी दिन ब दिन,
उनकी मन मर्जिया,
फिर हुवा यु की,
हम फिर से अजनबी हो गए..!!

न तेरी शान कम होती,
न रुतबा घटा होता,
जो गुस्से में कहा,
वही हंस के कहा होता..!!

Shayari For Love Who Leave Someone Special.
“तुमने पैसे के लिए मुझे छोड़ दिया,
दिल मेरा हमेशा के लिए तोड़ दिया,
इतनी भी क्या मज़बूरी थी तुमको,
बिच समुन्दर ले जाके मेरा हाथ छोड़ दिया.”
– अंकुश बाला.

“तुमने कर दिया मुझे तुमसे दूर,
क्योंकि तुमको मिल गया है,
सोने जैसा कोहिनूर.”


What is Sad Shayari?

Answer :- Sad Shayari Means Sad Small Poems in Hindi, Saddest Quotes In Hindi.

Next Page –
1) Sad Shayari Hindi
2) Zindagi Sad Shayari
3) Sad Shayari In Hindi
4) Breakup Sayari
5) Sad Status In Hindi
6) Sad Quotes In Hindi

Shayari in Hindi , Best Shayari , Gulzar Quotes , Shayari Love in Hindi , Romantic Love Shayari , Love Shayari in Hindi , Marathi Shayari , Love Shayari Marathi , Shayaris , Top 10 Love Shayari in Hindi , Love Shayari Hindi Status , Heart Touching Shayari , Love Shayari in Hindi , Romantic Love Shayari , Love Quotes , Shubh Prabhat
Friendship Quotes , Good Morning Quotes , Mohabbat Shayari.

Share this Sad Shayari to Social Media. You can also find us on Twitter, Facebook
August 2024.

DMCA.com Protection Status
Scroll to Top