Hi, guys here we have published the Best Love Shayari In Hindi, {Shayari On Love}, What is Best Shayari ? Best Shayari is Heart Touching Poem. True Hindi { Shayari } is a Blooming Of Flower. Shayaris is Similar To Small Poems in Hindi. Why People Like Shayaris? People Like Shayaris Because Shayari Make Life Happy, Blissful. People Feel Euphoria, When They Read { शायरी }. Shayari Or Shayaris Are Similar Words in, Hindi Language. Shayari Mostly Famous in Asian Countries. #shayari. The principal form of Urdu poetry is Ghazal.
Shayari in hindi, Shayari attitude, Shayari, life, Best shayari, Shayari love, Shayari in hindi, 2 lines, Dosti shayari, Shayari English.
मुख्य रूप से शायरी कविता का एक रूप है,
लेकिन आकार में छोटा, शायरी दक्षिण एशिया में बहुत प्रसिद्ध है. शायरी के कई प्रकार होते हैं.
Table of Contents
{1} Shayari

“कभी किसी चीज़ के लिए तरसे नहीं हे,
पर,
आपसे बात करने के लिए तरस जाते हे“.

तुम्हे में ढूंढ़ता रहा समुन्दर के किनारे,
तुम घूम रही थी किसी और के सहारे,
याद तुम्हारी करके पागल हुआ में,
बिना किसी औजार के घायल हुवा में”.
– Ankush Bala.
Tumhe me dhundta raha samundar ke kinare,
Tum ghum rahi thi kisi aur ke sahare,
Yaad tumhari karke pagal huaa me,
Bina kisi aujar ke ghayal huvaa me.

“यादो में तेरी तन्हा बैठे हे,
तेरे बिना लबों की हसी गवा बैठे हे,
तेरी दुनिया में अँधेरा न हो,
इसलिए खुद का दिल जला बैठे हे“.
Yaado mein teri tanha baithe he,
Tere bina labon ki hasi gava baithe he,
Teri duniya me andhera na ho,
Isaliye khud ka dil jala baithe he.

“ना रास्तो ने साथ दिया,
ना मंजिल ने इंतज़ार किया,
में क्या लिखू अपनी जिंदगी पर,
मेरे साथ तो मेरी,
उम्मीदों ने भी मजाक किया”.
Na rasto ne saath diya,
Na manjil ne intazaar kiya,
Mein kya likhoo apani jindagi par,
Mere sath to meri ummidon ne bhi majak kiya.

“पाने से खोने का मज़ा और हे,
बंद आँखों से देखने का मज़ा कुछ और हे,
आंसू बने लफ्ज़ और लफ्ज़ बने ग़ज़ल,
तेरी यादो के साथ जीने का मज़ा कुछ और हे“.
{2} Romantic Shayari

“नसीब वाले होते हे वो लोग,
जिनकी फिक्र करनेवाला,
और चाहत करनेवाला कोई नहीं होता“.
Naseeb vale hote he vo log,
Jinaki phikr karanevala,
Aur chahat karanevala koi nahin hota.

“कभी कभी मेरी बात भी,
समझ लिया करो,
इस दुनिया में,
तुम्हारे सिवा हे ही कौन,
मुझे समझ ने वाला”.
Kabhi kabhee meri baat bhi,
Samajh liya karo,
Is duniya mein,
Tumhare siva he hi kaun,
Mujhe samajh ne vala.

“कोई मिला हमे चाँद की चांदनी बन कर,
कोई मिला परियों की कहानी बन कर,
पर जिस किसी को पलकों में बसाया हमने,
वो निकल गया आँख से पानी बन कर“.

“जब आपका नाम ज़ुबान पर आता हे,
पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता हे,
तसल्ली होती हे हमारे दिल को,
की कोई तो अपना हे इस दुनिया में,
जो हर वक्त हमें याद आता हे“.
Jab apaka nam zuban par ata he,
Pata nahin dil kyon muskurata he,
Tasalli hoti he hamare dil ko,
Ki koi to apana he is duniya mein,
Jo har vakt hamen yad ata he.
{3} Dard Bhari Shayari

“निकले जब आँसू उसकी आँखों से,
दिल करता है सारी दुनिया जला दू,
फिर सोचता हूं होंगे दुनिया में उसके भी अपने,
कहीं अनजाने में उसे ना रुला दू“.

“ब्रेकअप होने के बाद,
बहोत मन करता हे तुमसे बात करने का,
पर अब दिल कहता हे,
छोड़ो यार,
अब अपना कोई हक़ नहीं बनता हे”.

“तुम्हे ढूंढ़ता रहा दिन भर में,
लेकिन तुम न मिली मुझे,
मायूस होके वापस घर में आया,
और सामने मेने तुम्हे पाया“.
– Anky Bala.

“प्यार करता हु तुमसे बहोत,
लेकिन केहने से डरता हु,
अगर तुम ना केहदो तो,
दिल टूट जायेगा मेरा,
इसलिए प्यार जताने से डरता हु”.
– आंकी बाला.

“ऐ मेरे दोस्त,
मत कर यहाँ हर किसी पे भरोसा,
अपने मतलब के लिए यहाँ,
लोग तो कसम भी झूठी खा जाते हे“.
Famous Shayari Writers in Hindi
Famous Poets Shayari in Hindi
1) Rahat Indori ( 1950-2020 ).
2) Mirza Ghalib ( 1797-1869 ).
3) Gulzar.
4) Faiz Ahmad Faiz ( 1911-1984 ).
5) Muhammad Iqbal ( 1877-1938 ).
6) Ahmad Faraz ( 1931-2008 ).
7) Jaun Elia ( 1931-2002 ).
8) Mir Taqi Mir ( 1723-1810 ).
9) Nida Fazli ( 1938-2016 ).
10) Parveen Shakir ( 1952-1994 ).
11) Wasim Barelvi.
12) Bashir Badr.
13) Sahir Ludhianvi ( 1921-1980 ).
14) Firaq Gorakhpuri ( 1896-1982 ).
15) Majrooh Sultanpuri ( 1919-2000 ).
“साँस लेने से तेरी याद आती हे,
न लेने से मेरी जान जाती हे,
कैसे केहदू की सिर्फ साँस से जिन्दा हु में,
ये सांसे भी तो तेरी याद के बाद आती हे“.
{4} True Love Shayari
“कुछ लोग प्यार करते हे,
निभाने के लिए,
कुछ लोग प्यार करते हे,
भूल जाने के लिए,
और कुछ लोग प्यार करते हे,
मजे पाने के लिए,
प्यार ऐसे करो की.
दोनों जन तड़पे,
एक दूसरे के पास,
आने के लिए”.

“काम की कोई बात नही सुनने वाले,
काम जितने भी है, सब अपने काम से है”.
“पहले लोग दिल से बात करते थे,
और अब जरुरत और खुदके मूड के,
हिसाब से बात करते हे”.
“खूब किस करेंगे हम तुम्हे,
जब कोरोना होगा खत्म“.
“जो टाइम पर कॉल,
और मैसेज का जवाब नहीं देता.
वो वक्त आने पर क्या घंटा साथ देगा“.
“आज इतना अकेला महसूस किया खुद को,
जैसे लोग मुझे दफना के चले गए हो रात को”.

“रुलाने वाले वही लोग हे,
जो कभी बोलते थे,
तुम हस्ते वक्त बहुत,
अच्छे दिखते हो”.
{5} Sad Shayari in English
“तेरी बाहो में मुझे सुकून नसीब हुवा,
ते री मोहब्बत में मेने खुदको सोप दिया,
तेरी सांसो में मेरी सांसे जुडी हुयी हे,
ते री मोहब्बत के आंगन में मेरी मौत लिखी हुयी हे”.
“२०२० से हमें यह सिख मिली हे की,
मतलबी लोगो से दूर ही रहने में फायदा हे”.
– Anky Bala.
“हर एक लड़की की इज्जत करना,
उस हर एक लड़की को खूबसूरत,
कहने से भी ज्यादा खूबसूरत,
और सन्माननीय होता हे“.
“प्यार पहले करना है तो खुद से करो,
दूसरे तो साथ देंगे इसका भरवसा नहीं,
खुदसे करोगे तो विश्वास नहीं टूटेगा”.
Anky Bala.

“सच्चा प्यार हे,
इसलिए तो मुझे इंतजार हे,
वर्णा आज के ज़माने में तो,
हर एक इंसान के बाद,
दूसरा इंसान तैयार हे“.
“तुझे में ढूंढ रहा था कॉलेज में,
तू छुपी हुयी थी कॉलेज के गार्डन में
मुझे इस तरह तड़पाना तुझे अच्छा लगता हे,
प्यार बहुत करता हु तुमसे,
इसलिए ऐसे तड़पना मुझे अच्छा लगता हे,
तुम्हारा बॉयफ्रेंड”.
– Anky Bala.
“तुम्हे पाने के लिए,
बहोत दर्द सहा हे मेने
दर्द सहके भी में न टुटा,
लेकिन तुमने मुझे,
अपना बॉयफ्रेंड बना के,
बड़ी चालाकी से लुटा,
तुम्हारा बेचारा आशिक”.
– Anky Bala.
{6} Sad Shayari
“कोरोना की वजह से पैसे हो गए ख़तम
लगता हे अब कुछ नहीं हो पायेगा
लेकिन मेने भगवान से दुवा की,
और उसने मेरे दुवा कबूल करके,
मुझे अच्छी नौकरी दी,
शुक्रिया करता हु में उसका,
इसलिए वह खुदा हे सबका”.
– Anky Bala.

“प्यार करके, में तो फस गया,
अकेला ही तड़प के उसके लिए लूट गया,
उसने तो हमेशा ही मुझे साप जैसा डसा,
और में उसके जाल में गलती से फसा”.
– Anky Bala.
“चोर तो चोरी करते हे पैसा,
लेकिन प्यार करने वाले,
चोरी करते हे सामने वाले का दिल,
जाने मन कितना तडपावोगी मुझे,
हर बार अपने दोस्त के साथ आके मिलती हो,
अब तो १ साल हो गया,
प्लीज अब तो मुझे आके अकेले मिल”.
– Anky Bala.
“मोहब्बत करता हु तुमसे,
मिस करता हु तुम्हे बहोत,
तुमने तो मुझे व्हाट्सप्प पर,
ब्लॉक कर दिया,
इस लिए मेने तुम्हे अपने लाइफ से,
आउट कर दिया,
अब मुझे तुमसे कोई लेना देना नहीं,
फायनली मेने डिसीजन लिया हे सही”.
– Anky Bala.
“कल तुम दिख रही थी हॉट,
इसलिए हर कोई करता हे,
तुम्हे लाईक अलॉट,
शायद इसीलिए हर वाक्य,
ख़तम होने के बाद लगता हे डॉट”.
– Anky Bala.

{7} Love Shayari
“प्यार तुमसे करके,
मुझे तकलीफ बहोत हो गयी,
और तुम हमेशा मुज़से दूर हो गयी,
क्या प्यार करना गलती थी मेरी,
और हमेशा ऐसे दिल तोडना आदत थी तेरी”.
– Anky Bala.
“हमारे प्यार को किसी की नजर न लगे,
अगर हम जुदा हो गए,
तो में अंदर से बहुत टूट जावूंगा,
तुम्हारे बिना अकेला ही मिट जावूंगा,
दुआ करो कि हमारा प्यार सलामत रहे,
ठीक उसी तरह जैसे आकाश में सूरज चमकता रहे”.
– Anky Bala.

“प्यार कोई झोल नहीं होता,
उसका कोई मोल नहीं होता,
आशिक हर कोई बनता हे,
लेकिन सच्चा प्यार करने वाला,
चोर नहीं होता”.
– Anky Bala.
“मैने तुमसे प्यार माँगा था,
तुमने मुझे बहुत प्यार दिया,
शुक्रिया करता हूं तुम्हारा में,
क्योंकि बुरे वक्त में भी तुमने,
मुझे सबसे ज्यादा सहारा दिया”.
– Anky Bala.
“साथ कभी ना छोड ना मेरा,
हाथ कभी ना छोड ना मेरा,
तुम्हे कसम हे हमारे प्यार की,
दिल कभी ना तोड़ ना मेरा”.
– Anky Bala.

“मोहब्बत करता हूँ तुमसे बहुत,
तुम्हारे लिए में सारी,
दुनिया से लड़ जावूंगा,
लेकिन तुम्हारे आँखो मे,
आंसू ना देख पावूंगा,
अगर में कभी नहीं रहा,
तो रोना मत,
क्योंकि मरने के बाद भी,
में तुम्हारे पास ही रहूँगा,
अगर तुम रो पड़ी कभी,
तो तुम्हे रोता हुवा,
में नहीं देख पावूंगा”.
– Anky Bala.
“तेरी मेरी प्रेम कहानी,
कॉलेज में बहुत फेमस हो गयी,
अब हर कोई मेरे जैसा,
प्यार करना चाहता है,
लेकिन तुम्हारे जैसी लड़की,
कॉलेज में मिलना गायब हो गयी”.
– Anky Bala.
“सच्चा प्यार करना आसान नहीं होता,
किसी लड़की को पटाना आसान नहीं होता,
हमेशा अच्छे बने रहो,
क्योंकि अगर सच्चा प्यार तुम्हे मिल गया,
और तुम बुरे इंसान बन गए,
तो तुम्हारा प्यार टिक पाना आसान नहीं होता”.
– Anky Bala.
“अच्छा सिला दिया तुमने मेरी मोह्हबत का,
दिल तोड़ दिया तुमने धोखा मुझे देके,
अब लाइक नहीं रही मेरी पहली की तरह ओके”.
– Anky Bala.

{8} Shayari Quotes
“इश्क करना हे तो,
रात की तरह करो,
जिसे चाँद भी कबूल है,
और उसके दाग भी.”
“कितने ही लोग,
क्यों न हो तुम्हारे पास,
उस इंसान के बिना,
अकेलेपन ही महसूस होता हे”.
“प्रेम जिद से नहीं,
किस्मत से मिलता है जनाब,
वरना पूरी दुनिया का मलिक,
अपनी राधा के बिना नहीं रहता”.

“दोस्ती के बाद मोहब्बत हो सकती हे,
मोहब्बत के बाद दोस्ती नहीं,
क्योंकि दवा मरने से पहले काम,
आती हे मरने के बाद नहीं”.
“सच्चा प्यार कपडे से,
तन को ढकता हे,
और झूठा प्यार कहता हे,
कपडे उतारो अगर मोहब्बत हे तो”.
“अनजान सी रुकमणी,
बेचैन सी मीरा,
बस ही राधा ही जाने,
श्याम की पीड़ा”

“इतने सरल कहा हे,
दिलो के रिश्ते,
न जाने कितने जन्म लिए,
सती ने शिव को पाने के लिए”.
“खामोश रह,
तनहा बैठ रो,
और याद कर उसको,
तूने इश्क किया हे,
गुनहा छोटा नहीं है तेरा”
“जरुरी नहीं हर ताल्लुक,
का मतलब मोहब्बत हो,
कुछ रिश्ते मोह्ब्बत से,
ऊँचा मुकाम रखते हे”.
“मोहब्बत की अपनी ही,
बचकानी सी जिद होती हे,
चुप कराने के लिए भी,
वही चाहिए जो रुलाकर गया हो”.

{9} Shayari On Love
“तुम्हे पा लेते तो,
किस्सा खत्म हो जाता,
तुम्हे खोया हे तो,
यक़ीनन कहानी लम्बी चलेगी”.
“कोई फर्क नहीं पड़ता की,
तुमने किसे चाहा और कितना चाहा,
हमें तो ये पता है की हमने,
तुम्हे चाहा और बेपनाह चाहा”.
“दर्द इसका नहीं कि,
आप मिल नहीं पाएंगे,
फिक्र तो सिर्फ इस बात की हे,
की हम तुम्हे भूल नहीं पाएंगे”.
“मोहब्बत के लिए,
खूबसूरत होने की कैसी शर्त,
इश्क हो जाये तो सबकुछ,
खूबसूरत लगने लगता है”.
“हाथ पीले करके,
साथ ले जाने वाला,
ना पसंद मर्द,
मूह काला करके,
छोड़ने वाले महबूब से,
लाख गुना बेहतर हे”.
“मैने कब कहा मुझे गुलाब दे,
या फिर मोहब्बत से नवाज दे,
आज बहुत उदास हे दिल मेरा,
गैर बन के ही सही मगर,
मुझे आवाज दे.”
“फिर एक बार मिलो,
पहली बार की तरह,
फिर एक बार तुम्हे,
पहली बार देखना हे.”
“दोनों ही मजबूर थे,
अपने अपने दायरे में,
एक इश्क कर न सका,
एक इश्क भुला न सका”.
“अब इससे बढ़कर,
गुनाह ए आशिकी क्या होगी,
जब रिहाई का वक्त आया,
तो पिंजरे से,
मोहब्बत हो चुकी थी”.
“न जाहिर हुई तुमसे,
न बयां हुई मुझसे,
बस सुलझी हुई आँखों में,
उलझी रही मोहब्बत”.
“बहोत ही खूबसूरत होती हे,
एक तरफ़ा मोहब्बत,
ना कोई शिकायत होती हे,
और ना ही कोई,
बेवफा कहलाता हे”.
{10} Shayari Life Motivation
“हँसकर कबूल क्या,
करलीं सजाएँ मेने,
आपने तो दस्तूर ही बना लिया,
हर इल्जाम मुझ पर लगाने का”.
“पहले सौ बार कभी,
इधर कभी उधर देखा हे,
तब कही डर के तुझे,
एक नजर देखा हे”.
“बहुत करीब से अंजान,
बनकर गुजरे हे,
जो कभी दूर से भी,
पहचान लिया करते थे”.
वक्त की बात हे,
वक्त पर ही छोड़ देते हे,
वक्त ने मिलाया था,
चलो वक्त पर ही छोड़ देते हे.
जिंदगी की राहो में,
अक्सर ये होता हे,
दिल में कोई और,
तो हमसफ़र कोई,
और होता हे.
आज फिर किसी ने देखा,
मोहब्बत भरी निगाहो से,
तो हमने तुम्हारे खातिर,
अपनी नजरे झुका ली.
उनकी मर्जी हो तो,
वो हमसे बात करते हे,
और हमारा पागलपन देखो,
की सारा दिन उनकी मर्जी का,
इंतजार करते हे.
में खुद विधाता होकर भी,
विधि के विधान को टाल नहीं सका,
मेरी चाह राधा थी,
और चाहती मुझको मीरा थी,
लेकिन में तो रुक्मणि का हो गया.
Truth of life shayari in hindi
अगर जिंदगी में कोई अच्छा लगे,
तो उसे सिर्फ चाहना,
प्यार मत करना,
क्योंकि प्यार ख़तम हो जाता हे,
पर चाहत कभी ख़तम नहीं होती.
उनके मोहब्बत से,
चेहरे पर रंग लगा देते,
अगर वो पास होते तो,
हम होली मना लेते.
जिनको हम हक़ देते हे,
वही लोग दर्द दिया करते हे,
वरना गैर लोग तो,
धक्का लगने पर माफ़ी मांगते हे.
Shayari on black color in Hindi
ब्लैक कलर ड्रेस में तुम दिखती हो बहुत कमाल,
चलो जाके पार्टी करते हे धमाल,
हम दोनों मिलके प्यार करेंगे बेमिसाल.
Black Color dress me tum dikhati ho bahut kamaal,
Chalo jaake party karate he dhama,
Hum donon milake pyaar karenge bemisaal.
Shayari on trust in English
तुम्हारे प्यार पर था मुझे बहुत ट्रस्ट,
लेकिन तुम्हे हमेशा थी, मुझसे ज्यादा उम्मीदे जस्ट,
और इन्ही कारणों से हमारे प्यार को लग गया डस्ट.
Tumhare pyar par tha muze bahut trust,
Lekin tumhe hamesha thi mujhase jyada ummide just,
Aur inhee karanon se hamare pyar ko lag gaya dust.
{11) Best Shayari Attitude
हल्की बारिश,
हल्की धूप,
सौंधी ख्वाईश,
निखरा रूप…
ढलता चिलमन,
ढलता आँचल,
जागे अरमान,
बिखरा काजल…
खनके चूड़ी,
खनके तनमन,
रंगी मेहंदी,
सजा आँगन…
चाहें कमर
चाहें आसमान
मेरे शहर
तेरा ठहरना.
– स्वरा.
ये हवा काबू न हो पायी,
जुल्फोंको बिखरने से रोक न पायी,
ये हया भी छूप न पायी,
इश्क को छलकने से रोक न पायी.
काश तेरी राहों में,
मेरे दिल का मकान हो,
थके गर बीच में,
सुकून का आशियाँ हो!
सहम जाओ तुम तो,
नजरों से सँवार लूँ…
फासला मिट जाए,
धड़कनों पे काबू हो!
टूट कर गिरे गर,
समेट लू बाहों में…,
दिल से दिल मिले,
चाहत का हौसला हो!
सूखे हुए लबों को,
लबोंकी ओस दूँ…,
प्यासे अरमानों पर,
प्यार की बौछार हो!
तुम्हे उभरने मैं,
ख्यालों की बहार बनू,
जिस्म से रूह तक,
मोहब्बत गुलज़ार हो!
– स्वरा.
जी चाहे तुझे अपना काजल बना दूँ,
सुलगती आखों का मलहम बना दूँ.
तुम्हारी हल्की सी याद,
गुलाबों सी छा जाती है,
शायद सच ये ही है की,
तू मुझ में अभी बाकी हैं!
यादों का ये बादल पगला गरज गरज कर बरसता है,
बरसों बाद भी दिल का आलम भीगा भीगा रहता है,
तेरा चेहरा बिजली बनकर आखों में समाया है,
होठों पर भी तेरा सावन हँसी बनके ठहरा है,
यूँ तो रुत की बातें सारी महीनों की ही होती है,
पर तेरे कारन हर सच्चाई झूठी मूठी लगती है!
उल्झने सुलझाई नहीं जाती,
तकलीफे छुपाई नहीं जाती,
देखने दो जमाने को मेरी सच्चाई,
दिखावे की शान रंग नहीं लाती!
बादल बन गरज जाऊ,
बिजली बन चमक जाऊ,
मिले जो एक किरन तो,
मैं इंद्रधनुष बन जाऊ…
ए हवा…रुक जरा,
मोड़ ले रुख जरा…
सुलझने की ख्वाईश में उलझने का मज़ा ना छीनो,
क्यों कि कुछ उलझने खूबसूरत होती हैं…!
– स्वरा.
Next Page –
i) Best Shayari,
ii) Sayri Ki Dayri,
iii) Shayari Photo
iv) Love Status
v) Sad Status
Marathi Shayari,
Pati Patni Status,
Motivational Quotes In Hindi,
Funny Shayari,
Friendship Shayari,
Hindi Quotes,
Hot Shayari,
Birthday Shayari,
Whatsapp dp,
Hindi Status,
Marathi Story,
Thought in Hindi,
Shayari in Hindi,
Gulzar Quotes,
Shayari Love in Hindi,
Romantic Love Shayari,
Love Shayari in Hindi,
Top 10 Love Shayari in Hindi,
Love Shayari Hindi Status,
Heart Touching Shayari,
Sad Love Shayari,
Love Shayari In English,
Whatsapp Status Love,
Romantic Love Status,
Love Quotes,
Mohabbat Shayari,
Friendship Quotes
Share this shayaris to Social Media. You can also find us on Twitter, Facebook.
August 2022..