Hi, Friends We Have Latest Collection Best Love Shayari, Shayari attitude, Shayari love, Shayari in hindi, Sher Shayari, Shayari Sad, Shayari Life, शायरी, Hindi Shayari, Shayari On Love, Why People Like Shayaris? People Like Shayaris Because Shayaris Make Life Happy, Blissful. People Feel Euphoria, When They Read शायरी. Shayari Or Shayaris Are Similar Words in, Hindi Language. Shayaris Mostly Famous in Asian Countries. #shayari. The principal form of Urdu poetry is Gazal. इरशाद. मुख्य रूप से शायरी कविता का एक रूप है, लेकिन आकार में छोटा, शायरी दक्षिण एशिया में बहुत प्रसिद्ध है. शायरी के कई प्रकार होते हैं. love shayari ? हिंदी शायरी. शानदार शायरी हिंदी, हिंदी शायरी, हिंदी शायरी दो लाइन, दोस्ती शायरी.
Happy Valentine Day Shayari
Table of Contents
1] Shayari
“बहकते है कई दिल,
यूं निहारा ना करो।
दिलकश अदाओं से,
यूं पुकारा ना करो।
Read Also Attitude Shayari
and Dosti Shayari
सायरी
“दिल तो कहता है कि छोड़ जावू,
ये दुनिया हमेशा के लिए,
फिर खयाल आता हे,
वो नफरत किससे करेगी,
मेरे जाने के बाद.”
Best Shayari in Hindi
“तुम्हे में ढूंढ़ता रहा समुन्दर के किनारे,
तुम घूम रही थी किसी और के सहारे,
याद तुम्हारी करके पागल हुआ में,
बिना किसी औजार के घायल हुवा में.” !!
– Ankush Bala.
सायिरी
थोड़े जख्म है मुझे,
जो दिखते नहीं,
मगर ये ना समझ लेना,
के वो दुखते नहीं।
Next Page –
1] Hindi Shayari Attitude
2] Shayari Love Romantic
sayeri
“कभी किसी चीज़ के लिए तरसे नहीं हे,
पर,
आपसे बात करने के लिए तरस जाते हे“.
सारी हिंदी.
अगर मानो तो,
एक दिल का रिश्ता है सभी से,
और ना मानो तो,
कुछ नहीं पड़ी हे,
किसी से.
Shayari in Hindi Attitude
“यादो में तेरी तन्हा बैठे हे,
तेरे बिना लबों की हसी गवा बैठे हे,
तेरी दुनिया में अँधेरा न हो,
इसलिए खुद का दिल जला बैठे हे“.
सबसे बेस्ट शायरी
“ना रास्तो ने साथ दिया,
ना मंजिल ने इंतज़ार किया,
में क्या लिखू अपनी जिंदगी पर,
मेरे साथ तो मेरी,
उम्मीदों ने भी मजाक किया”.
Shayari in Hindi Text
“पाने से खोने का मज़ा और हे,
बंद आँखों से देखने का मज़ा कुछ और हे,
आंसू बने लफ्ज़ और लफ्ज़ बने ग़ज़ल,
तेरी यादो के साथ जीने का मज़ा कुछ और हे“.
2] Romantic Shayari Collection
Love Sad Shayari
“नसीब वाले होते हे वो लोग,
जिनकी फिक्र करनेवाला,
और चाहत करनेवाला,
कोई नहीं होता“.
लाइफ शायरी हिंदी
“जब आपका नाम ज़ुबान पर आता हे,
पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता हे,
तसल्ली होती हे हमारे दिल को,
की कोई तो अपना हे इस दुनिया में,
जो हर वक्त हमें याद आता हे“.
सबसे बेस्ट शायरी
“तुम्हे ढूंढ़ता रहा दिन भर में,
लेकिन तुम न मिली मुझे,
मायूस होके वापस घर में आया,
और सामने मेने तुम्हे पाया“.
– Anky Bala.
तेवर शायरी इन हिंदी
“प्यार करता हु तुमसे बहोत,
लेकिन केहने से डरता हु,
अगर तुम ना केहदो तो,
दिल टूट जायेगा मेरा,
इसलिए प्यार जताने से डरता हु”.
– आंकी बाला.
“काम की कोई,
बात नही सुनने वाले,
काम जितने भी है,
सब अपने काम से है”.
shayeri
“पहले लोग दिल से बात करते थे,
और अब जरुरत और खुदके मूड के,
हिसाब से बात करते हे”.
हिंदी शायरी लिखा हुआ
“जो टाइम पर कॉल,
और मैसेज का जवाब नहीं देता.
वो वक्त आने पर,
क्या घंटा साथ देगा“.
बेवफाई शायरी
“आज इतना अकेला,
महसूस किया खुद को,
जैसे लोग मुझे,
दफना के चले गए हो,
रात को”.
सैड शायरी 2023
“रुलाने वाले वही लोग हे,
जो कभी बोलते थे,
तुम हस्ते वक्त बहुत,
अच्छे दिखते हो”.
हिंदी शायरी दो लाइन
“२०२० से हमें,
यह सिख मिली हे की,
मतलबी लोगो से,
दूर ही रहने में फायदा हे”.
– Anky Bala.
शायरी लव रोमांटिक
shyri
“हर एक लड़की की,
इज्जत करना,
उस हर एक लड़की को,
खूबसूरत कहने से भी,
ज्यादा खूबसूरत,
और सन्माननीय होता हे“.
“प्यार पहले करना है,
तो खुद से करो,
दूसरे तो साथ देंगे,
इसका भरवसा नहीं,
खुदसे करोगे तो,
विश्वास नहीं टूटेगा”.
Anky Bala.
दर्द sad शायरी
“तुम्हे पाने के लिए,
बहोत दर्द सहा हे मेने
दर्द सहके भी में न टुटा,
लेकिन तुमने मुझे,
अपना बॉयफ्रेंड बना के,
बड़ी चालाकी से लुटा,
तुम्हारा बेचारा आशिक”.
– Anky Bala.
सैड शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड
“प्यार करके, में तो फस गया,
अकेला ही तड़प के उसके लिए लूट गया,
उसने तो हमेशा ही मुझे साप जैसा डसा,
और में उसके जाल में गलती से फसा”.
– Anky Bala.
लव सैड शायरी
“चोर तो चोरी करते हे पैसा,
लेकिन प्यार करने वाले,
चोरी करते हे सामने वाले का दिल,
जाने मन कितना तडपावोगी मुझे,
हर बार अपने दोस्त के साथ आके मिलती हो,
अब तो १ साल हो गया,
प्लीज अब तो मुझे आके अकेले मिल”.
– Anky Bala.
देसी रोमांटिक शायरी
“कल तुम दिख रही थी हॉट,
इसलिए हर कोई करता हे,
तुम्हे लाईक अलॉट,
शायद इसीलिए हर वाक्य,
ख़तम होने के बाद लगता हे डॉट”.
– Anky Bala.
ऐटिटूड सैड शायरी
“प्यार तुमसे करके,
मुझे तकलीफ बहोत हो गयी,
और तुम हमेशा के लिए,
मुज़से दूर हो गयी,
क्या प्यार करना गलती थी मेरी,
और हमेशा ऐसे दिल तोडना,
आदत थी तेरी”.
– Anky Bala.
Love Shayari for gf
“मैने तुमसे प्यार माँगा था,
तुमने मुझे बहुत प्यार दिया,
शुक्रिया करता हूं तुम्हारा में,
क्योंकि बुरे वक्त में भी तुमने,
मुझे सबसे ज्यादा सहारा दिया”.
– Anky Bala.
Love Shayari, Romantic
“साथ कभी ना छोड ना मेरा,
हाथ कभी ना छोड ना मेरा,
तुम्हे कसम हे हमारे प्यार की,
दिल कभी ना तोड़ ना मेरा”.
– Anky Bala.
शानदार शायरी हिंदी
7) “कभी कभी मेरी बात भी,
समझ लिया करो,
इस दुनिया में,
तुम्हारे सिवा हे ही कौन,
मुझे समझ ने वाला”.
बेस्ट शायरी हिंदी में
8) “कोई मिला हमे चाँद की चांदनी बन कर,
कोई मिला परियों की कहानी बन कर,
पर जिस किसी को पलकों में बसाया हमने,
वो निकल गया आँख से पानी बन कर“.
3] Dard Bhari Shayari
Hard Sad Shayari
10) “निकले जब आँसू उसकी आँखों से,
दिल करता है सारी दुनिया जला दू,
फिर सोचता हूं होंगे दुनिया में उसके भी अपने,
कहीं अनजाने में उसे ना रुला दू“.
सबसे बेस्ट शायरी
“ब्रेकअप होने के बाद,
बहोत मन करता हे तुमसे बात करने का,
पर अब दिल कहता हे,
छोड़ो यार,
अब अपना कोई हक़ नहीं बनता हे”.
Shayari Love msg
भरोसा और ख्याल
भरोसा वो नाजुक धागा,
जिससे रिश्तों को बांधा है।
टूट जाए एक बार,
फिर जुड़ना मुश्किल है।
ख्याल वो महीन पत्ती,
जिससे दिलों को ढांपा है।
सूख जाए एक बार,
फिर हरा होना मुश्किल है।
भरोसा और ख्याल,
दो प्यारे फूल हैं।
जिनके खिलने से,
जिंदगी महकती है।
लेकिन इन्हें संभालना,
बड़ी नाजुक कला है।
थोड़ी सी लापरवाही,
इनका सुख छीन लेती है।
तो आओ, हम सब मिलकर,
भरोसे और ख्याल को,
अपने दिलों में सहेजें।
ताकि हमारी रिश्तों की क्यारी,
हमेशा हरी-भरी रहे।
Shayari in Hindi Dosti
“ऐ मेरे दोस्त,
मत कर यहाँ हर किसी पे भरोसा,
अपने मतलब के लिए यहाँ,
लोग तो कसम भी झूठी खा जाते हे“.
stylish ???? ???? shayari प्यार❤ hindi
“साँस लेने से तेरी याद आती हे,
न लेने से मेरी जान जाती हे,
कैसे केहदू की सिर्फ साँस से जिन्दा हु में,
ये सांसे भी तो तेरी याद के बाद आती हे“.
4] True Love Shayari
?? तेरे ? प्यार ❤ का
कितना खूबसूरत? एहसास है,
दूर होकर भी?लगता है…?
जैसे ?? तू हर पल ?
मेरे पास है ||
Shayari Love Romantic
“कुछ लोग प्यार करते हे,
निभाने के लिए,
कुछ लोग प्यार करते हे,
भूल जाने के लिए,
और कुछ लोग प्यार करते हे,
मजे पाने के लिए,
प्यार ऐसे करो की.
दोनों जन तड़पे,
एक दूसरे के पास,
आने के लिए”.
Shayari in Hindi, 2 lines
“खूब किस करेंगे हम तुम्हे,
जब कोरोना होगा खत्म“.
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
सैड शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड
“तेरी बाहो में मुझे,
सुकून नसीब हुवा,
तेरी मोहब्बत में मेने,
खुदको सोप दिया,
तेरी सांसो में,
मेरी सांसे जुडी हुयी हे,
तेरी मोहब्बत के आंगन में,
मेरी मौत लिखी हुयी हे”.
love shayari ????
“सच्चा प्यार हे,
इसलिए तो मुझे इंतजार हे,
वर्णा आज के ज़माने में तो,
हर एक इंसान के बाद,
दूसरा इंसान तैयार हे“.
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
“तुझे में ढूंढ रहा था कॉलेज में,
तू छुपी हुयी थी कॉलेज के गार्डन में,
मुझे इस तरह तड़पाना तुझे अच्छा लगता हे,
प्यार बहुत करता हु तुमसे,
इसलिए ऐसे तड़पना मुझे अच्छा लगता हे,
तुम्हारा बॉयफ्रेंड”.
– Anky Bala.
“मोहब्बत करता हु तुमसे,
मिस करता हु तुम्हे बहोत,
तुमने तो मुझे व्हाट्सप्प पर,
ब्लॉक कर दिया,
इस लिए मेने तुम्हे अपने लाइफ से,
आउट कर दिया,
अब मुझे तुमसे कोई लेना देना नहीं,
फायनली मेने डिसीजन लिया हे सही”.
– Anky Bala.
5] Sad Shayari in English
“कोरोना की वजह से पैसे हो गए ख़तम
लगता हे अब कुछ नहीं हो पायेगा
लेकिन मेने भगवान से दुवा की,
और उसने मेरे दुवा कबूल करके,
मुझे अच्छी नौकरी दी,
शुक्रिया करता हु में उसका,
इसलिए वह खुदा हे सबका”.
– Anky Bala.
जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी
चाहतों के कोई पैमाने नहीं होते।
जिंदगी के कोई नज़राने नहीं होते।
कब किसका नसीब जागे क्या पता,
मंजिलों के कोई फंसाने नहीं होते।
मुसाफ़िर चलता ही चला गया दूर,
दीवानगी के कोई बहाने नहीं होते।
हुस्न की महफिल में इश्के जाम,
मोहब्बत के कोई तराने नहीं होते।
जिसका नाम वहीं तीरंदाज मस्त,
दौलत के कोई भी बेगाने नहीं होते।
गुरूर इतना कि नफरत की आग जले ,
खुदगर्जी के कोई दीवाने नहीं होते ।
6] Sad Shayari
प्यार मोटिवेशनल शायरी
“हमारे प्यार को किसी की नजर न लगे,
अगर हम जुदा हो गए,
तो में अंदर से बहुत टूट जावूंगा,
तुम्हारे बिना अकेला ही मिट जावूंगा,
दुआ करो कि हमारा प्यार सलामत रहे,
ठीक उसी तरह जैसे आकाश में सूरज चमकता रहे”.
– Anky Bala.
“प्यार कोई झोल नहीं होता,
उसका कोई मोल नहीं होता,
आशिक हर कोई बनता हे,
लेकिन सच्चा प्यार करने वाला,
चोर नहीं होता”.
– Anky Bala.
“मोहब्बत करता हूँ तुमसे बहुत,
तुम्हारे लिए में सारी,
दुनिया से लड़ जावूंगा,
लेकिन तुम्हारे आँखो मे,
आंसू ना देख पावूंगा,
अगर में कभी नहीं रहा,
तो रोना मत,
क्योंकि मरने के बाद भी,
में तुम्हारे पास ही रहूँगा,
अगर तुम रो पड़ी कभी,
तो तुम्हे रोता हुवा,
में नहीं देख पावूंगा”.
– Anky Bala.
“तेरी मेरी प्रेम कहानी,
कॉलेज में बहुत फेमस हो गयी,
अब हर कोई मेरे जैसा,
प्यार करना चाहता है,
लेकिन तुम्हारे जैसी लड़की,
कॉलेज में मिलना गायब हो गयी”.
– Anky Bala.
“सच्चा प्यार करना आसान नहीं होता,
किसी लड़की को पटाना आसान नहीं होता,
हमेशा अच्छे बने रहो,
क्योंकि अगर सच्चा प्यार तुम्हे मिल गया,
और तुम बुरे इंसान बन गए,
तो तुम्हारा प्यार टिक पाना आसान नहीं होता”.
– Anky Bala.
“अच्छा सिला दिया तुमने मेरी मोह्हबत का,
दिल तोड़ दिया तुमने धोखा मुझे देके,
अब लाइक नहीं रही मेरी पहली की तरह ओके”.
– Anky Bala.
7] Love Shayari
“इश्क करना हे तो,
रात की तरह करो,
जिसे चाँद भी कबूल है,
और उसके दाग भी.”
“कितने ही लोग,
क्यों न हो तुम्हारे पास,
उस इंसान के बिना,
अकेलेपन ही महसूस होता हे”.
“प्रेम जिद से नहीं,
किस्मत से मिलता है जनाब,
वरना पूरी दुनिया का मलिक,
अपनी राधा के बिना नहीं रहता”.
“दोस्ती के बाद मोहब्बत हो सकती हे,
मोहब्बत के बाद दोस्ती नहीं,
क्योंकि दवा मरने से पहले काम,
आती हे मरने के बाद नहीं”.
“सच्चा प्यार कपडे से,
तन को ढकता हे,
और झूठा प्यार कहता हे,
कपडे उतारो अगर मोहब्बत हे तो”!!
“अनजान सी रुकमणी,
बेचैन सी मीरा,
बस ही राधा ही जाने,
श्याम की पीड़ा”.
“इतने सरल कहा हे,
दिलो के रिश्ते,
न जाने कितने जन्म लिए,
सती ने शिव को पाने के लिए”.
“खामोश रह,
तनहा बैठ रो,
और याद कर उसको,
तूने इश्क किया हे,
गुनहा छोटा नहीं है तेरा”
“जरुरी नहीं हर ताल्लुक,
का मतलब मोहब्बत हो,
कुछ रिश्ते मोह्ब्बत से,
ऊँचा मुकाम रखते हे”.
8] Shayari Quotes
“मोहब्बत की अपनी ही,
बचकानी सी जिद होती हे,
चुप कराने के लिए भी,
वही चाहिए जो रुलाकर गया हो”.
“तुम्हे पा लेते तो,
किस्सा खत्म हो जाता,
तुम्हे खोया हे तो,
यक़ीनन कहानी लम्बी चलेगी”.
“कोई फर्क नहीं पड़ता की,
तुमने किसे चाहा और कितना चाहा,
हमें तो ये पता है की हमने,
तुम्हे चाहा और बेपनाह चाहा”.
“दर्द इसका नहीं कि,
आप मिल नहीं पाएंगे,
फिक्र तो सिर्फ इस बात की हे,
की हम तुम्हे भूल नहीं पाएंगे”.
“मोहब्बत के लिए,
खूबसूरत होने की कैसी शर्त,
इश्क हो जाये तो सबकुछ,
खूबसूरत लगने लगता है”.
“हाथ पीले करके,
साथ ले जाने वाला,
ना पसंद मर्द,
मूह काला करके,
छोड़ने वाले महबूब से,
लाख गुना बेहतर हे”.
“मैने कब कहा मुझे गुलाब दे,
या फिर मोहब्बत से नवाज दे,
आज बहुत उदास हे दिल मेरा,
गैर बन के ही सही मगर,
मुझे आवाज दे.”
“फिर एक बार मिलो,
पहली बार की तरह,
फिर एक बार तुम्हे,
पहली बार देखना हे.”
“दोनों ही मजबूर थे,
अपने अपने दायरे में,
एक इश्क कर न सका,
एक इश्क भुला न सका”.
“अब इससे बढ़कर,
गुनाह ए आशिकी क्या होगी,
जब रिहाई का वक्त आया,
तो पिंजरे से,
मोहब्बत हो चुकी थी”.
9] Shayari On Love
“न जाहिर हुई तुमसे,
न बयां हुई मुझसे,
बस सुलझी हुई आँखों में,
उलझी रही मोहब्बत”.
“बहोत ही खूबसूरत होती हे,
एक तरफ़ा मोहब्बत,
ना कोई शिकायत होती हे,
और ना ही कोई,
बेवफा कहलाता हे”.
“हँसकर कबूल क्या,
करलीं सजाएँ मेने,
आपने तो दस्तूर ही बना लिया,
हर इल्जाम मुझ पर लगाने का”.
“पहले सौ बार कभी,
इधर कभी उधर देखा हे,
तब कही डर के तुझे,
एक नजर देखा हे”.
“बहुत करीब से अंजान,
बनकर गुजरे हे,
जो कभी दूर से भी,
पहचान लिया करते थे”.
10] Shayari Life Motivation
वक्त की बात हे,
वक्त पर ही छोड़ देते हे,
वक्त ने मिलाया था,
चलो वक्त पर ही छोड़ देते हे.
जिंदगी की राहो में,
अक्सर ये होता हे,
दिल में कोई और,
तो हमसफ़र कोई,
और होता हे.
आज फिर किसी ने देखा,
मोहब्बत भरी निगाहो से,
तो हमने तुम्हारे खातिर,
अपनी नजरे झुका ली.
उनकी मर्जी हो तो,
वो हमसे बात करते हे,
और हमारा पागलपन देखो,
की सारा दिन उनकी मर्जी का,
इंतजार करते हे.
में खुद विधाता होकर भी,
विधि के विधान को टाल नहीं सका,
मेरी चाह राधा थी,
और चाहती मुझको मीरा थी,
लेकिन में तो रुक्मणि का हो गया.
Truth of life shayari in hindi
अगर जिंदगी में कोई अच्छा लगे,
तो उसे सिर्फ चाहना,
प्यार मत करना,
क्योंकि प्यार ख़तम हो जाता हे,
पर चाहत कभी ख़तम नहीं होती.
उनके मोहब्बत से,
चेहरे पर रंग लगा देते,
अगर वो पास होते तो,
हम होली मना लेते.
जिनको हम हक़ देते हे,
वही लोग दर्द दिया करते हे,
वरना गैर लोग तो,
धक्का लगने पर माफ़ी मांगते हे.
Read Also – Motivational Quotes In Hindi
Shayari on black color in Hindi
ब्लैक कलर ड्रेस में तुम,
दिखती हो बहुत कमाल,
चलो जाके पार्टी करते हे धमाल,
हम दोनों मिलके,
प्यार करेंगे बेमिसाल.
Shayari on trust in English
तुम्हारे प्यार पर था मुझे बहुत ट्रस्ट,
लेकिन तुम्हे हमेशा थी, मुझसे ज्यादा उम्मीदे जस्ट,
और इन्ही कारणों से हमारे प्यार को लग गया डस्ट.
Tumhare pyar par tha muze bahut trust,
Lekin tumhe hamesha thi mujhase jyada ummide just,
Aur inhee karanon se hamare pyar ko lag gaya dust.
11] Best Shayari Attitude
हल्की बारिश,
हल्की धूप,
सौंधी ख्वाईश,
निखरा रूप.
ढलता चिलमन,
ढलता आँचल,
जागे अरमान,
बिखरा काजल.
खनके चूड़ी,
खनके तनमन,
रंगी मेहंदी,
सजा आँगन.
चाहें कमर
चाहें आसमान
मेरे शहर
तेरा ठहरना.
– स्वरा.
ये हवा काबू न हो पायी,
जुल्फोंको बिखरने से रोक न पायी,
ये हया भी छूप न पायी,
इश्क को छलकने से रोक न पायी.
काश तेरी राहों में,
मेरे दिल का मकान हो,
थके गर बीच में,
सुकून का आशियाँ हो!
सहम जाओ तुम तो,
नजरों से सँवार लूँ…
फासला मिट जाए,
धड़कनों पे काबू हो!
टूट कर गिरे गर,
समेट लू बाहों में…,
दिल से दिल मिले,
चाहत का हौसला हो!
सूखे हुए लबों को,
लबोंकी ओस दूँ…,
प्यासे अरमानों पर,
प्यार की बौछार हो!
तुम्हे उभरने मैं,
ख्यालों की बहार बनू,
जिस्म से रूह तक,
मोहब्बत गुलज़ार हो!
– स्वरा.
जी चाहे तुझे,
अपना काजल बना दूँ,
सुलगती आखों का,
मलहम बना दूँ.
तुम्हारी हल्की सी याद,
गुलाबों सी छा जाती है,
शायद सच ये ही है की,
तू मुझ में अभी बाकी हैं!
यादों का ये बादल पगला गरज गरज कर बरसता है,
बरसों बाद भी दिल का आलम भीगा भीगा रहता है,
तेरा चेहरा बिजली बनकर आखों में समाया है,
होठों पर भी तेरा सावन हँसी बनके ठहरा है,
यूँ तो रुत की बातें सारी महीनों की ही होती है,
पर तेरे कारन हर सच्चाई झूठी मूठी लगती है!
उल्झने सुलझाई नहीं जाती,
तकलीफे छुपाई नहीं जाती,
देखने दो जमाने को मेरी सच्चाई,
दिखावे की शान रंग नहीं लाती!
“बादल बन गरज जाऊ,
बिजली बन चमक जाऊ,
मिले जो एक किरन तो,
मैं इंद्रधनुष बन जाऊ…”
“ए हवा,
रुक जरा,
मोड़ ले रुख जरा…”
“सुलझने की ख्वाईश में,
उलझने का मज़ा ना छीनो,
क्यों कि कुछ उलझने,
खूबसूरत होती हैं…!”
– स्वरा.
जिंदगी खामोशियां लिए गुजर जाती है।
वक्त का ठौर नही उम्र निकल जाती है।
ख्वाहिशों का दौर था चलता चला गया
दिल के तूफ़ान की आग पिघल जाती है।
Next Page –
i) Best Shayari,
ii) Sayri Ki Dayri,
iii) Shayari Photo
iv) Love Status
v) Sad Status
vi) Mohabbat Shayari
नेह के उत्सव सुहाने लगे।
राधाकृष्ण हमें दीवाने लगे।।
सत्य कभी बदलता नहीं,
वियोगी दशा के तराने लगे।
Shayari, life enjoy
You May Like This –
Funny Shayari,
Friendship Shayari,
Hindi Quotes,
Hot Shayari,
Birthday Shayari,
Whatsapp dp,
Hindi Status
Heart touching रियल लाइफ शायरी इन हिंदी
जब भी एकांत में मैं स्वयं को देखता चला गया।
क्या करूं अपने ही विचारों में खोता चला गया।।
सांसों के आवागमन में उतारता चला गया।
ओह शून्य के आलिंगन में समाया चला गया।।
किस्मत life शायरी
“प्यास जब हद से,
अधिक बढ़ जायेगी,
ग़म न कर वह स्वयं,
तलाश में बदल जायेगी।”
शाम ढलने लगी लेके परछाइयां।
बात बढ़ने लगी जश्ने शहनाईयां।।
स्वप्न सुमधुर मेरे गीत सजने लगे,
रात लेने लगी मस्त अंगड़ाईयां।।
प्रेम का गीत गाता ये संसार है।
हर वियोगी दशा का ये अंगार है।।
भूल कर भी कभी नेह करना नहीं,
अब यहां जीत में भी मिले हार है।।
हार्ट sad शायरी
कामना की तरंगे उछलने लगी ।
कल्पना भी बहक के मचलने लगी ।
वेदनाये सभी अब व्यथित हो गई ,
हर ख़ुशी फूल बनके महकने लगी ।।
==================================
अपने सपनो को माँ बाप की,
ख्वाहिशओ के तले हर रोज़ दबाता हूँ।
जब भी अपने अंधर झाकता हूँ,
सिर्फ़ खोकलाहट ही पाता हूँ।
हर रात अपनी ग़लतियों को,
महसूस करके आँखों को नम पाता हूँ।
हर किसी के सामने खुद को,
छोटा पाकर सिर झुकाता हूँ।
इस सब के बावजूद भी उन्हें,
पूरी तरह खुश तो नहीं रख पाता हूँ।
लेकिन जब उनकी छोटी सी भी,
ज़रूरत पूरी कर पाता हूँ।
सारा दिन खिलखिलाता हूँ।
और फिर काम पे लग जाता हूँ।
बहुत ही सैड शायरी boy
==================================
जिन्दगी में आपकी अहमियत,
हम आपको बता नहीं सकते,
दिल में आपकी जगह,
हम आपको दिखा नहीं सकते,
कुछ रिश्ते बहुत अनमोल होते हे,
इससे ज्यादा हम आपको समझा नहीं सकते।
==================================
हर ढलते दिन के साथ,
जिंदगी खर्च होती रही,
अपने बिछडे, साथ छूटे, लेकिन घडी चलती रही,
आज कोई है, कल कोई था,
कल कोई और होगा,
बदलते, घटते, बढते सहारों के साथ,
और हर ढलते दिन के साथ,
जिंदगी खर्च होती रही,
काली घटाओं पर चांदी सी छाती रही,
मृगनयनी सी पलकों पर ऐनकें चढती रही,
बसंती उत्साह पर पतझडी सी आ गयी,
और हर ढलते दिन के साथ,
जिंदगी खर्च होती रही,
मासूमियत, चालबाजियों की चादर ओढ रही,
दिल से अधिक दिमागी कसरत हो रही,
गुजर गये है खिलखिलाकर हंसने के सारे पडाव,
और हर ढलते दिन के साथ,
जिंदगी खर्च होती रही,
लिखना तो बहुत कुछ था, लेकिन कलम कतराती रही,
हाल ए दिल सुनाने को जुबां लडखडाती रही,
अंतहीन यादों की परछाईयों तले हम सिमटे रहे,
और हर ढलते दिन के साथ,
जिंदगी खर्च होती रही.
– Shilpa.
==================================
न्यू सैड शायरी
कमज़ोर सा लम्हा,
ना जाने कब इतना मज़बूत बन जाता है?
हौले-हौले से उस लम्हे में,
ना जाने कब एक अनजाना साया दिल में घर कर जाता है?
कुछ रिश्ता है आपका उससे,
इस कश्मकश में पूरा दिन गुजर जाता है
जब रूबरू होते हो हकीकत से आप उनकी
ना जाने कब वो लम्हा
चूर चूर हो टुकड़ों में बिखर जाता है।।
– मेनका रंगा.
==================================
Shayari love ❤ ❤ ❤ sad in hindi
आवरण देह का लेकर मैं,
जीवन भर घूमा इधर उधर,
पर अब तक पता नहीं मुझको,
आखिर जाना है मुझे किधर?
जो दिखा, वही देखा मैंने,
जो नही दिखा, वह घातक था,
आखों ने देख कहा, सच है,
आत्मा की सोच में पातक था।
दर्पण भी देखे तरह तरह,
पर वह दर्पण तो नहीं दिखा,
जिसमे दिख जाए दिशा मेरी,
ऐसा प्रतिबिंब में नहीं लिखा।
क्या और भी कोई है मुझसा,
जो दिकविहीन चल रहा यहां,
आओ, साथी बन कर बोलो,
आवरण को ले जाना है कहां?
– प्रणेंद्रनाथ मिश्रा.
ऐटिटूड ???? सैड शायरी
मत लिखो कहानी कोई भी
मत लिखो समंदर का पानी
परवाह नहीं, कोई कहेगा क्या
लिखो पूनम चंद्र सुधा – वाणी।
लिखो शिशिर बिंदु पर झूल रहे
उत्कण्ठित भौरों की भाषा
लिखो बचपन जैसे पुष्प वृंद
के संध्या तक की अभिलाषा।
लिखो ताल तरंगित युवा लहर
के आसमान छूने की कथा
लिखो बैठी अमावस घूंघट में
पंद्रह दिन की जो विरह – व्यथा।
लिखो कलरव गुंजित बचपन को
बूढ़ी आंखों की आशाएं
लिखो उच्छरंखल यौवन कामी
लोलुपता की परिभाषाएं।
लेखनी रहे न संक्रेंदित
सृष्टि का लिख दो शंखनाद
साहित्य सृजन कुछ ऐसा हो
कहीं करुण रूप कहीं रुद्रवाद।
– प्रणेंद्रनाथ मिश्रा.
2 line लव स्टोरी शायरी हिंदी में instagram
Shayari in Hindi,
Gulzar Quotes
Shayari Love in Hindi,
Romantic Love Shayari,
Marathi Story
Thought in Hindi,
Love Shayari in Hindi,
Top 10 Love Shayari in Hindi,
Love Shayari Hindi Status
Heart Touching Shayari,
Sad Love Shayari
Love Shayari In English,
Whatsapp Status Love
Romantic Love Status,
Love Quotes
शायरी की फोटो
दर्द भरी शायरी
Shayari love ❤❤❤ 2 line
Sayari
खतरनाक लव स्टोरी शायरी
टॉप लव शायरी Sad, 2 Line, Attitude
रोमांटिक लव शायरी
टॉप लव शायरी English
खूबसूरत दो लाइन शायरी
शायरी लव रोमांटिक 2 line attitude
शायरी के फोटो, heart touching शायरी लव स्टोरी 2 line
हिंदी शायरी दो लाइन
What is Best Shayari ?
Best Shayari is Heart Touching Poem. True Hindi Shayari is a Blooming Of Flower. Shayaris is Similar To Small Poems in Hindi.
Share this Shayaris to Social Media. You can also find us on Twitter, Facebook.
September 2024.