वो समझे या ना समझे मेरे जज्बात कोमुझे तो मानना पड़ेगा उनकी हर बात कोहम तो चले जायेंगे दुनिया से एक दिनमगर देख लेना वो सोंएगे अकेले हर रात को।
जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आताजाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आताक्यों साथी बिछड़ जाते है हमसेशायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।
प्यार क्या होता है हम नहीं जानते,अपनी ही ज़िंदगी को हम अपना नहीं मानते,गम इतना मिला है के अब एहसास नहीं होता,प्यार कोई करे हमसे तो हमें विश्वास नहीं होता।
सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना,जो दिल में हो वो खवाब ना तोडना,हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको,सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमीन ना छोड़ना।
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे,सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार,दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे।
मैं चाहती हूँ तुम पेसिर्फ मेरा हक़ हो
बहुत बुरे हो तुमफिर भी तुमसे अच्छा कोई नहीं लगता
जिसने भर दिया दामन को बेरंग फूलों सेउनके एक दर्द पर हम क्यों तड़पने लगते है.
तेरा रूठना भी इतना अच्छा लगता है,कि दिल करता है दिनभर तुझे छेड़ता ही रहूँ.
अपने जैसी कोई तस्वीर बनानी थी मुझेमेरे अंदर से सभी रंग तुम्हारे निकले.