शुभ प्रभात

Shubh Prabhat – शुभ प्रभात

Shubh Prabhat, यहाँ आप शुभ प्रभात फोटो, इमेजेस देख सकते हे और स्टेटस पढ़ सकते हे. शुभ प्रभात Meaning, शुभ प्रभात भगवान शिव, शुभ प्रभात नमस्कार, शुभ प्रभात सोमवार, शुभ प्रभात Status, शुभ प्रभात मराठी, शुभ प्रभात in English, शुभ प्रभात मंगलवार.

1) Shubh Prabhat

Shubh Prabhat

“तन की खूबसूरती एक भ्रम है..!*
सबसे खूबसूरत आपकी “वाणी” है..!
चाहे तो दिल “जीत” ले.
चाहे तो दिल “चीर” दे”!
इन्सान सब कुछ कॉपी कर सकता है..!
लेकिन किस्मत और नसीब नही..!
? सुप्रभात ? शुभकामना सन्देश.

2) शुभ प्रभात

शुभ प्रभात

कौन से “कपड़े” पहनूं*….
*जिससे मै अच्छा लगूं*…
*ये तो हम हर रोज सोचते हैं*..
*पर कौन सा “कर्म” करुं*…
*जिससे मै भगवान को अच्छा लगूं*..
*ये कोई कभी भी नही सोचता*


जिंदगी में ऐसे लोग भी मिलते हैं,
जो वादे तो नहीं करते लेकिन निभा बहुत कुछ जाते हैं।
अक्सर वही रिश्ते लाजवाब होते हैं।
जो एहसानों से नहीं एहसासों से बने होते हैं
शुभकामना सन्देश.

shubh prabhat


जीवन का सबसे बड़ा गुरु,
वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है,
वो कोई नहीं सीखा पाता.


फूलों की खुशबु सिर्फ,
हवा की दिशा मे फैलती है,
लेकिन अच्छे व्यक्ति की अच्छाई,
हर दिशा मे फैलती है।


जीवन जितना साधा रहेगा,
तनाव उतना ही आधा रहेगा,
योग करें या ना करें पर,
ज़रूरत पड़ने पर एक दूसरे का,
सहयोग ज़रूर करें.


इन्सान की आर्थिक स्थिति,
कितनी भी अच्छी हो,
लेकिन जीवन का सही आनंद,
लेने के लिये,
मन की स्थिति अच्छी,
होनी जरुरी हैं.

हज़ारों उलझनें राहों में,
और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी,
चलते रहिए जनाब..!!

खुशी के फूल,
उन्हीं के दिलों में खिलते हैं,
जो अपनो से अपनो की तरह मिलते हैं.

साझेदारी करो तो,
“किसी के दर्द की करो,
क्योंकि खुशियों के तो,
“दावेदार बहुत हैं !!!
सारी उम्र बस एक ही,
“सबक” याद रखना,
दोस्ती और “दुआ”में बस नियत अच्छी रखना.

Share this Hindi Quotes to Social Media. You can also find us on Twitter, and Facebook
April 2022.

Best Cheap Web Hosting India | Starts From Rs.399/Year | Cheap Hosting India

Hostingspell is one of the Best Cheap web hosting in india. We provides the better web hosting at affordable prices.If you are looking for affordable hosting you can look at us.

DMCA.com Protection Status
Scroll to Top