Here you can read Best Hindi Jokes, Jokes in Hindi, Funny Jokes in Hindi, Very Funny Jokes In Hindi, Hindi Jokes Images, Hindi Jokes In English, Hindi Jokes 2021.
1) Hindi Jokes
धड़कन फिल्म दस बार देख चुका हु,
लेकिन सुनील शेट्टी ने ये नहीं बताया,
कि 50 से 500 करोड़ तक का सफर,
तय कैसे किया??
पप्पू = ने एक राह चलती लड़की,
से पूछा आपने पहचाना मुझे?
लड़की = नही आप कोन हो?
पप्पू = मैं वही हुं जिसे आपने,
कल भी नही पहचाना था.
जब तक आप कुछ बनोगे नहीं,
आपकी कोई इज्जत नहीं करेगा,
इसलिए मे दूल्हा बनने की सोच रहा हूं.
क्या दीपावली के दिन पटाखे बैन होने
की खुशी में पटाखे फोड़े जा सकते हैं?
है भगवान भले ही मुझे साउथ के हीरो.
जैसी ताकत मत दे लेकिन उसकी
हीरोइन जैसे एक लड़की दिला दे.
मारवाड़ी की पत्नी = “मने लगे है,
मारी छोरी को अफेयर चालु है,
“पॉकेट मनी” नही मांगती आजकल।
पति: *हे ईश्वर, इ को मतलब
लड़कों मारवाड़ी नहीं है।
भाड़ मे जाए रेस,
आराम करो यही जिंदगी का,
असली मज़ा है,
वैसे भी हमारी रेस से तुम लोगो को,
कोई शिक्षा तो लेनी नहीं.
पति कमरे में बैठा शराब पी रहा था.
यह देखकर पत्नी गुस्से से तमतमा कर
बोली –
“आपने तो कहा था कि बिना किसी वजह के बिना
शराब को
हाथ भी नहीं लगाएंगे फिर ये सब क्या
है ?”
पति – “वजह है पगली … वजह है …
अब देखो, दीवाली आ रही है,
बच्चो को राकेट चलाने के लिए खाली बोतल चाहिए
कि नहीं … ???
यात्री – क्या मैं यहां एक सिगरेट पी
सकता हूं?
स्टेशन मास्टर – नहीं, यहां सिगरेट पीना
सख्त मना है।
यात्री – फिर यहां इतने सिगरेट के टुकड़े
कैसे पड़े हैं?
स्टेशन मास्टर – ये उन लोगों ने फेंके हैं,
जो पूछते नहीं हैं.
जिंदगी का असली मजा तो बस लाइन,
मारने में ही है.
प्यार करके आज तक किसी का भला,
हुआ है क्या?
2) Comedy Jokes
ये तो भारतीय पतियों की किस्मत अच्छी हे,
की पति अच्छा हो या बुरा,
भारत में उसे पूजा जाता हे,
विदेशो में तो सीधा बदल देते हे.
जब तक आपकी वाली,
आपको फ़ोन पर ,
“लग जा गले” …ना सुना दे,
तो समझिए प्रेम के अध्याय,
में अभी बहुत पीछे हैं आप.
वाइफ = ये क्या दिन भर मोबाइल में
रहते हो, मेरी तो कोई कदर ही
नहीं हैं तुम्हे :
हसबैंड – ओके ये लो बंद कर दिया ,
आज से घर में नो मोबाइल . अरे अब
बैठो यहाँ पे , कहों चल दी
वाइफ – बस पाँच मिनट,
फेसबुक पर Spending Time with Hubby,
Feeling Happy,
अपडेट करके अभी आई.
वो कहती थी,
गौर किया करो ‘मेरे इश्क’ पे,
मैने ‘इतना गौर किया’ कि”,
उसकी 4-5 सेटिंग्स” के बारे और पता चला.
पत्नी – सुनो में दो घण्टे के लिए,
बाहर जा रही हूं,
आपको कुछ चाहिए ?
पति – नही इतना ही काफी है.
रेस्टोरेंट में बैठे एक प्रेमी ने अपनी,
प्रेमिका से कहा,
कहो क्या मंगवाया जाये?
प्रेमिका ने कहा मेरे लिये कॉफी और अपने लिये,
एम्बुलेंस क्योकि दरवाजे पर आपकी,
बीवी खड़ी हैं.
एक अनपढ़ लड़की की शादी कुछ,
ज्यादा ही पढ़े-लिखे लड़के से हो गई।
एक दिन लड़की ने बेहद लजीज,
खाना बनाया,
जिसे पति बड़े चाव से खा रहा था कि,
तभी एक निवाला,
उसके गले मे अटक गया।
वह खांसते-खांसते मर गया।
पत्नी रोते-रोते बोली,, ॥
हाय यह क्या हो गया, पानी भी नहीं,
मांग सके,
वॉटर_वॉटर कहते हुए ही मर गए।।
पति – सजनी अपनी जुल्फों को जरा सवार भी लिया करो,
पत्नी शरमाते हुवे :- आप भी ना,
पति :- माँ कसम अगर,
अगली बार खाने में बाल आया तो सजनी से गजनी बना दूंगा.
आज सुबह मां का आशीर्वाद लेने के लिए,
जैसे ही झुका,
बीड़ी का बंडल माँ चरणों में गिर पड़ा,
अब दिया हुआ आशीर्वाद अभी तक दर्द कर रहा है.
एक घडी सुधारने वाले ने,
अपनी प्रेमिका को कुछ इस प्रकार खत लिखा,
मैंने हमेशा तुमारा 7:00 दिया,
तुम भी मेरा 07:02,
हम 02:09 को हमेशा 01:07
रहना हे,
इसलिए मुझे छोड़ने की गलती
02:12 न करना!!
एक बात पूछनी थी,
धनतेरस को तकिया खरीद सकते है,
क्या…?
वो भी तो सोने की चीज है..!
[ मरीज :- डॉ. साहब, जल्दी कुछ करो,
मेरे पैरों पर एक औरत ने गाड़ी चढा दी…
डॉ. ने अच्छे से चेक किया और पाया कि मामूली चोट है पर,
मरीज घबराया हुआ है।
?
डॉ. – ओ मई गॉड , भाई आपरेशन करना पडेगा….
बहुत खर्चा आयेगा… तैयार हो ?
मरीज :- कुछ भी करो पर जल्दी करो,
उस बेवकूफ औरत ने मुझे मरा समझ कर उठाया भी नही,
इतने में डॉ. की बीवी का फोन आया,
डॉ :- हैलो ….
बीवी :- हैलो छोड़ो, ये बताओ मैं क्या करूं ?
मेरीे कार से एक आदमी मर गया… जय हिंद चौक पर ?
डॉ :- आदमी ने कपड़े कैसे पहन रखे थे ?
पत्नी :- हरी टी शर्ट और काली पैंट !!
?
डॉ :- ओ मई गॉड , तो उसे तुमने मारा है!!
पुलिस खूनी को तलाश करती हुई घूंम रही है….
.पत्नी:- तो अब क्या करूं ?
डॉ :- करना क्या है, 4-6 महीने के लिए मायके भाग जाओ जल्दी….
पत्नी:- ठीक है जा रही हूँ !
मरीज :- डॉ साहब करो ना कुछ।
डॉ :- भाई ..कुछ नहीं हुआ है बी तेरे को! ये ले 500 रूपये और,
चार बियर ले आ, दोनो पियेंगे….?
और हां,
ये हरी टी शर्ट यहीं उतार के जा…? ]
1000 jokes in hindi
पति : “क्या हुआ..घर के बाहर इतनी भीड
क्यूँ है…??”
पत्नी : “कुछ नहीं… मैंने पडोसियों से कहा
कि हमारे दामाद आ रहे हैं मुम्बई से…”
पति: “तो इतनी भीड़ क्यूँ लग गई..?”
पत्नी : “अरे जानूं, मैं English सीख रही हूँ
ना, तो मैंने उन सबसे वह बात English में
कही…”
पति : “क्या कहा तुमने English में…?”
पत्नी : “मैंने कहा कि… आज हमारे घर
Sunny Leone आ रहे हैं…”
पति : बन्द करो अपनी Angrezi
वो Sunny Leone नहीं..
Son-In-Kaw होता है..।।”
Please joke in hindi
दो महिलाओं का वार्तालाप देखिए –
पहली : और कल शाम कैसी रही ?
दूसरी : अरे बेडागर्क !
वो ऑफिस से आए, फटाफट खाना खाया और चुपचाप सो गये !
बात तक न की मुझसे !
तुम सुनाओ, तुम्हारी कैसी रही ??
पहली : अरे ऑसम, सो रोमाँटिक !
वो ऑफिस से आए, फिर हम एक बढिया रेस्टोरेंट में डिनर पर
गये !
फिर एक लांग रोमांटिक वॉक !
फ़िर घर पर आकर इन्होंने चारों तरफ कैंडल लगा दी.
क्या बताऊँ यार कितना जबरदस्त माहौल बन गया !!
अब इन्हीं महिलाओं के पतियों का वार्तालाप
देखिए —
पहला : हाँ भई, कल शाम क्या रहा ?
दूसरा : अरे बेहतरीन !
घर पहुँचा, शाँति से
खाना खाया और फिर आराम से सो गया !
नो चिक चिक झिक झिक, शानदार रहा सब !
तू सुना, तेरा क्या रहा ??
पहला : अरे अपनी तो लग गई यार !
घर पहुँचा तो देखा कि बिजली वाले कनैक्शन काट गये,
क्यूँकि मैं घर की टैंशन में, बिल पे करना भूल गया था !
अंधेरा होने के कारण बीवी ने खाना नहीं बनाया, तो बाहर खाने जाना पडा !
वहाँ वो कमबख्त रेस्टोरेंट इतना महँगा निकला कि जेब खाली हो गई !
ऑटो तक के पैसे ना बचे, इसलिए पैदल परेड करनी पडी घर तक !
घर पर बिजली नहीं थी, तो सारी रात मोमबत्ती जलाकर बिना पंखे के रहे यार !
मच्छर खा गये !
कुल मिलाकर ऐसी सत्यानाशी शाम ना देखी कभी !!
Tell Me a Hindi Joke
रात के तीन बजे थे, खटके से औरत की आँख खुली।
देखा तो पिस्तौल ताने चार डाकू मौजूद थे, उस औरत के पति को उन्होंने बाँध दिया था और बच्चों को ड्राइंगरूम में बंद कर दिया था।
तमाम अलमारियों की तलाशी के बाद अच्छी ख़ासी कैश बरामद हो चुकी थी और जेवरात भी मिले थे।
फिर एक डाकू बोला, “अमेरिका से सवा लाख का आई फोन जो तेरे भाई ने भेजा था वो कहाँ है? ? और सालगिरह पर तेरे पति ने जो डायमंड का नैकलेस तुझे गिफ्ट दिया था वो भी फटाफट निकाल वरना गोली मार दूंगा।”
औरत ने डर के मारे सारा सामान निकाल दिया और फ़िर हैरत से पूछा, “लेकिन भाई, आपको ये सब कैसे पता?”?
“अरे, हम तुम्हारे फेसबुक फ्रेंड हैं…. तुम्हीं ने तो बताया था। अच्छा, तुमने सुबह जो हलवा बनाया था, बचा हो तो वो भी खिलाओ।”
Majedar Jokes
Read Also Funny Jokes Hindi
Share Hindi Jokes to Social Media.
You can also find us on Twitter, Facebook
August 2022.