Comedy Chutkule

Best Comedy Chutkule – चुटकुला कहानी – फनी जोक्स [2023]

Here you can read Latest Best Comedy Chutkule, चुटकुला कहानी, Comedy chutkule in hindi, कॉमेडी चुटकुले मजेदार, हिन्दी चुटकुले, 100 मजेदार चुटकुले, नए चुटकुले, धाकड़ चुटकुले.

1) Comedy Chutkule

Comedy Chutkule
Comedy Chutkule

चुटकुला कहानी
एक भाई शर्ट खरीदने के लिये एक प्रतिष्ठित शो रूम के लिए गाड़ी से जा रहा था कि फोन की घण्टी बज उठी,
“सर, वैष्णव होटल से बोल रहे हैं, हमारे यहाँ गुजराती-फ़ूड-फेस्टिवल चल रहा है।
पिछली बार भी आप आये थे। आप विजिटर बुक में अच्छे कमेंट्स देकर गए थे, सर!”
“देखता हूँ”, कहकर उसने फोन बंद कर दिया।
गाड़ी, थोड़ी आगे चली ही होगी कि फिर से एक कॉल आया,
“सर, आपके जूते घिस गए होंगे। नए ले लीजिए।”

“कौन बोल रहे हो, भाई? आपको कैसे पता चला मेरे जूते घिस गए हैं?”
“सर, मैं सुंदर फुटवियर से बोल रहा हूँ। हमारी दुकान से आपने डेढ़ साल पहले जूते खरीदे थे। हमारा कंप्यूटर बता रहा है आपके जूते फट रहे होंगे या फटने ही वाले होंगे!”

“भैया, क्या ये जरुरी है कि मेरे पास एक जोड़ी जूते ही हों? वक़्त-बेवक्त इस तरह फोन करना कहाँ की सभ्यता है, मेरे भाई?”, कह कर फिर फोन काट दिया।
फोन काटा ही था कि घण्टी वापस घनघना उठी,
“सर, आपकी गाड़ी की सर्विसिंग ड्यू हो गई है, छह महीने हो गए हैं।”
“भाई, आपको क्यों परेशानी हो रही है? मेरी गाड़ी की मैं सर्विसिंग करवाऊँ या न करवाऊँ? मेरी मर्ज़ी।
कोई प्राइवेसी नाम की भी चीज़ होती है, दुनिया में?”
गुस्से में उसने फोन काट तो दिया पर वो एक बार फिर बज उठा,
“सर, कल पैडमैन की आइनॉक्स में मैटिनी शो की टिकट बुक कर दूँ।” इस बार एक लड़की थी।

Chutkule

Comedy Chutkule
“क्यूँ मैडम?”
“सर, हमारा सिस्टम बता रहा है कि आप अक्षय कुमार की हर मूवी देखते हैं, इसलिये!”
वो मना करते-करते थक चुका था, सो पीछा छुड़ाते हुए बोला, “चलो, बुक कर दो।”
“ठीक है, सर! मैं मोबाइल नम्बर नाइन नाइन टू….. वाली मैडम को भी बता देती हूँ। हमारा सिस्टम बता रहा है वो हमेशा आपके साथ टिकट बुक कराती रही हैं।” ??
अब तो वो घबरा गया,
“आप रहने दीजिए।” कहते हुये उसने एक बार फिर फोन काट दिया।
शो रूम पहुँचकर उसने एक शर्ट खरीदी। बिल काउंटर पर गया तो उसने पूछा,
“सर, आपका मोबाइल नम्बर??”
“मैं नहीं दूँगा।”

“सर, मोबाइल नंबर देने से आपको २०% लॉयल्टी डिस्काउंट मिलेगा।”
“भाई, भले ही मेरे प्राण माँग लो, लेकिन मोबाइल नम्बर नहीं दूँगा।”
उसने दृढ़ता से जवाब दिया।
“सर, इतनी नाराजगी क्यों?”?
“इस मोबाइल के चक्कर में मेरी प्रायवेसी की ऐसी की तैसी हो गई है।
मेरा नम्बर, पता नहीं कितनों में बँट गया है?
कल को नाई कहेगा, “सर, आपके बाल बढ़ गए होंगे!”

मुझे तो डर है की 60 की उम्र आते आते अर्थी वाला भी ये न कह दे कि,
“समय और बच्चों का आजकल कोई भरोसा नहीं है
अंतिम यात्रा के लिए एक सुन्दर-सी अर्थी बुक करवा लीजिये”
व्यंग शास्र से मोबाइल नम्बर के दुरुपयोग पर कटु सत्य.

Chutkule

2) Comedy Jokes in Hindi

एक महिला भागी भागी डाक्टर के क्लिनिक पर गईं,वो थोड़ी घबराई और सहमी हुई थी।
डाक्टर साहब की नज़र उस खूबसूरत महिला पर पड़ी तो उसे नंबर से पहले बुलवा लिया।
“जी, क्या problem है आपकी?” डाक्टर ने पूछा। (डॉक्टर थोड़े दिलफेंक किस्म के थे)
महिला: “जी मुझे कोई problem नहीं है.. Problem मेरे husband की है मुझे लगता है कि वो मानसिक रोगी होते जा रहे हैं।”
डाक्टर: “अच्छा, क्या करते हैं? आप पर हाथ उठाते हैं या आपके साथ misbehave करते हैं?”


महिला: “नहीं नहीं, धमकियां देते हैं और ये भी कहते हैं कि “मेरा हिसाब कर दो”.. “मेरा हिसाब कर दो।
डाक्टर: “आप परेशान न हों, कहां हैं आपके husband. साथ नहीं लाए आप उनको?”
महिला: “डाक्टर साहब, मैं उनको साथ नहीं ला सकती थी, वो घर पर हैं”।
डाक्टर: “जी, मैं समझ सकता हूँ।”
डाक्टर साहब हर खूबसूरत औरत के साथ गहरा रिश्ता बना लेते थे।
महिला: अगर आप अपनी गाड़ी और ड्राइवर मेरे साथ भिजवा दें तो मैं अपने husband को आसानी से ले आऊंगी।”

डाक्टर ने अपने ड्राइवर को आदेश दिया कि मैडम के साथ जाओ.. अब महिला क्लिनिक से निकलकर गाड़ी में बैठ गईं और ड्राइवर से कहा कि फलां ज्वैलरी शाॅप ले चलो।
ज्वैलरी शाॅप आते ही महिला काफी नाज़ो अंदाज से उतरीं और शाॅप में चली गईं.. एक बहुत ही महंगा सा सेट पसंद किया पैक करवाया और जब पेमेंट की बारी आई तो…

महिला बोलींः “मैं फलां डाक्टर की वाइफ हूँ अभी मुझे ये सेट लेना बहुत जरूरी था इसलिये जल्दी में आ गई मेरे पास पूरे पैसे भी नहीं हैं और न ही कार्ड है.. आप मेरे साथ अपने शाॅप के किसी आदमी को भेज दीजिये और डाक्टर साहब पेमेंट दे देंगे।”
ज्वैलरी शाॅप के मालिक ने सोचा कि बड़ा amount है इसलिए मुझे खुद ही जाना चाहिए इस बहाने घूम भी लूंगा और वो जाकर गाड़ी में बैठ गये..पर महिला गाड़ी में नहीं बैठीं और ड्राइवर से कहा कि इनको डाक्टर साहब के पास ले जाओ..

ड्राइवर ज्वेलरी शाॅप के मालिक को लेकर क्लिनिक पहुंचा और डाक्टर से बोला कि “मैडम नहीं आईं मगर उन्होंने इन साहब को भेजा है।”
डाक्टर साहब ने धीरज रखते हुए ड्राइवर के साथ आए सज्जन को देखा और इंतज़ार करने को कहा .. जब उनकी बारी आई तो डाक्टर साहब बड़े नरम लहजे में बोलेः “हां तो बताइये जनाब, कैसे हैं आप?

ज्वेलरी शाॅप के मालिक ने जवाब दियाः “जी डाक्टर साहब, मैं ठीक हूँ।”
डाक्टर साहबः “तो क्या परेशानी और तकलीफ है आपको?”
ज्वेलरी शाॅप का मालिक: “डाक्टर साहब” तकलीफ कुछ नहीं।
बस मेरा हिसाब कर दीजिये.

NEXT Page :-
i) Hindi Jokes,
ii) Funny Jokes Hindi



डिस्क्लेमर/सूचना :– इस पेज के चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे फेमस कंटेंट से लिए गए हैं.
इनका मकसद सिर्फ लोगों को हसाना और खुश रखना हे. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल नहीं है.
You can follow us on our Facebook Page – Shayari Photo

DMCA.com Protection Status
Scroll to Top