Shivaratri 2022, महाशिवरात्रि 2022

Shivaratri


इस साल महाशिवरात्रि – 21 फरवरी को मनाई जाएगी.
महाशिवरात्रि के दिन व्रत के साथ भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है,
और पूरे दिन व्रत रखा जाता है. शिव पुराण मान्यता के अनुसार इस दिन एक शिकारी ने,
अनजाने में शिवलिंग पर बेल के पत्ते और जल चढ़ा दिया था,
जिससे भगवान प्रसन्न हो गए, तबसे महाशिवरात्रि पर हर प्रहर की पूजा में,
शिवलिंग पर जल और बेल के पत्ते चढ़ाए जाते हैं.

Shivaratri

Shivaratri 2022 :-
महाशिवरात्रि की सुबह लोक यानी व्रत करने वाले जल्दी उठकर स्नान करते हे,
उसके के बाद माथे पर भस्म का तिलक लगाते हे, और गले में रुद्राक्ष की माला धारण करते हे.
महाशिवरात्रि पूरे भारत में मनाया जाती हे. महाशिवरात्रि त्योहार की छुट्टी ज्यादातर राज्यों में होती.
यह त्यौहार मॉरीशस और नेपाल में भी मनाया जाता हे. भगवान शिव की पूजा करना अधिक फलदायी होता हे.

महाशिवरात्रि व्रत में क्या करें :-

महाशिवरात्रि के दिन शिवजी का ध्यान करें. दिनभर मन को शांत रखने की कोशिश करें.
गुस्सा और चिड़ चिड़ा पन ना करे, किसी से भी बिलकुल झूठ न बोले.
पुरे दिन भर मन में काम भावना न आने दे,शाम को प्रदोष काल में यानी सूर्यास्त के समय,
भगवान शिव की विशेष पूजा करें.

महाशिवरात्रि 2022 :-
शिवरात्रि के दिन शाम को भक्तों को शिव पूजा करने या मंदिर जाने से पहले दूसरा स्नान करना चाहिए.
उपवास अगले दिन तोड़ना चाहिए. शिवरात्रि पूजा एक या चार बार रात के दौरान की जा सकती हे.
ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव को बेल वृक्ष बहोत पसंद हे.
शिवजी को प्रसन्न करने के लिए, शिवलिंग पर बेल के पत्ते और जल चढ़ाये.
महाशिवरात्रि के दिन भक्तोंको “ओम नमः शिवाय” मंत्र का जप करना चाहिए.

उपवास के दिन क्या खाया पिया जा सकता हे ?
1) आप उपवास के दिन दूध पि सकते हे, दूध अच्छाई से भरा हे,
खासकर जब आप उपवास कर रहे हे.
2) आप साबुदाना की खिचड़ी भी खा सकते हे.

If you like this article, then please share to social networking site. You can also find us on Facebook
You May Like Best Love Quotes.
Sad ShayariSayri Ki DayriLove ShayariMarathi Shayari,
Pati Patni StatusDukh bhari Shayari

Best Cheap Web Hosting India | Starts From Rs.399/Year | Cheap Hosting India

Hostingspell is one of the Best Cheap web hosting in india. We provides the better web hosting at affordable prices.If you are looking for affordable hosting you can look at us.

DMCA.com Protection Status
Scroll to Top